Best shayari status in hindi
कुछ लोग दूसरों का दिल रखते-रखते खुद टूट जाते है !!
फिर होता है वो भी एक दिन पत्थर दिल बन जाते है !!
धन ना हो तो रिश्ते ऊँगली पर गिने जाते है !!
धन हो तो रिश्ते डायरी में लिखे जाते है !!
किसी के जिन्दगी का एक पन्ना पढ़कर !!
उसके जिन्दगी का पूरा किताब मत लिख दो !!
धूप तो यूँ ही बदनाम है साहब !!
एक-दुसरे को देखकर लोग ज्यादा जलते है !!
जो दूसरों पर हँसता है !!
वो भी वक़्त की मार सहता है !!
बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता !!
नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी !!
मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं !!
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए हैं !!
तुम्हारे बाद मेरा कौन हमदर्द बनेगा !!
मैंने अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद मे !!
बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नहीं !!
हम सबको भुला सकते है आपको नहीं !!
शिकायत और दुआ में जब एक ही शख्स हो !!
समझ लो इश्क करने की अदा आ गयी तुम्हें !!
तेरी खामोशी अगर तेरी मज़बूरी है !!
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है !!
बदन के दोनों किनारों से जल रहा हूँ मैं !!
कि छू रहा हूँ तुझे और पिघल रहा हूँ मैं !!
सरहदें अच्छी कि सरहद पे न रुकना अच्छा !!
सोचिए आदमी अच्छा कि परिंदा अच्छा !!
दानिस्ता हम ने अपने सभी ग़म छुपा लिए !!
पूछा किसी ने हाल तो बस मुस्कुरा दिए !!
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं !!
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं !!
इसे भी पढ़े:- Sad Shayari on Life