Self confidence quotes in hindi
किसी और से क्या मोहब्बत करूं !!
इन दिनों खुद से ही फिर !!
जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं !!
खुद को खोके किसी को पाने में जो मजा है !!
वह मजा हमको नहीं चाहिए !!
ना इश्क का मुसाफिर हूं !!
ना ही तनहाई का साथी !!
खुद के प्यार में बावला हूं !!
मैं अपनी जिंदगी का हूं बागी !!
ना करूं बयां जज्बात कभी !!
दिल उलझन में फंस जाता है !!
किसको कहूं मैं अपना यहां !!
नकाब सभी का दिख जाता है !!
जाड़े की सुबह मिलता है सुकून जब तुम थाम !!
मेरे हाथ कहती हो आज ठंड थोड़ी ज्यादा है न !!
बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है !!
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है !!
हम किसी से नफरत नहीं करते हैं !!
क्यूंकी माफ करके भूल जाने मे !!
जो मज़ा वो नफरत मे कहाँ !!
अक्सर लोग वो दिन भुला नही पाते !!
जो महाविद्यालयों की रंगीन शामों मे बिताया करते !!
मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ !!
इसलिए जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ !!
कब तक मैं यूँ खुद को धोखा देता रहूँ !!
जो मैं हूँ नही, वही आईने में देखता रहू !!