love sadabahar shayari
दिल के समुन्दर में एक गहराई है !!
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है !!
जिस दिन हम भूल जाये आपको !!
समझ लेना हमारी मोत आई है !!
कोई है जो दुआ करता है !!
अपनों मे मुझे भी गिना करता है !!
बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम !!
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है !!
तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो !!
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो !!
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे !!
सर से पाँव तक शराब जैसी हो !!
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो !!
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो !!
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना !!
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो !!
तुझे चाहते है बे-इंतेहा पर चाहना नहीं आता !!
ये कैसी मोहब्बत है कि हमें कहना नही आता !!
ज़िंदगी में आ जाओ हमारी ज़िंदगी बन कर !!
के तेरे बिन हमें ज़िंदा रहना नही आता !!
हर पल तुझे बस तुझे दुआओं मे माँगते हैं !!
क्या करें के तुम्हारे सिवा कुछ माँगना नहीं आता !!
मेरे वजूद में वफ़ा की रोशनी उतार दे !!
फिर इतना प्यार दे के मुझे चाहतो से मार दे !!
बहुत उदास हू इसलिए मैं तेरे पास आ गया !!
कुछ ऐसी बात कर जो दिल को क़रार दे !!
सुना है तेरी एक नज़र से संवरती हैं ज़िंदगी !!
जो हो सके तो आज मेरी ज़िंदगी संवार दे !!
दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं !!
अपने हर राज पर से परदा उठा देते हैं !!
आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं !!
हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं !!
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह !!
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं !!
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक !!
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं !!
नज़रें मिल जाएं तो प्यार हो जाता है !!
पलकें उठ जाएं तो इज़हार हो जाता है !!
ना जाने क्या कशिश है आपकी चाहत में !!
कि कोई अनजान भी !!
हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है !!