Best Sadabahar Shayari In Hindi 2023 | सदाबहार रोमांटिक शायरी

सदाबहार रोमांटिक शायरी

चलते रहने दो ये सिलसिले !!
ये मोहब्बतों के काफिले !!
बहुत दूर हम निकल जाएँ !!
कि लौट के फिर न आ सकें !!

तेरी याद हवा के झोंको में आएगी !!
तेरी याद फूलों की खुशबू में आएगी !!
हर एक तारा हमें तेरी याद दिलाएगा !!
और उस चाँद में भी बस तू ही तू नज़र आएगी !!

प्यार जितना खूबसूरत होता है !!
उससे भी ज्यादा खूबसूरत आप हो !!
प्यार अगर जिंदगी है तो मेरी जिंदगी आप हो !!

देखा है तुझे मेरी आँखों ने !!
छूआ है तुझे मेरे होंठों ने !!
हमने तो कुछ नहीं किया सनम !!
प्यार किया है तुझे मेरे हाथों ने !!

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !!
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे !!
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी !!
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे !!

मैंने कहा जिंदगी है तू मेरा !!
मैंने कहा प्यार है तू मेरा !!
मुझसे कभी जुदा होने का !!
सोचना भी मत क्योंकि बस !!
तू ही तो पहचान है मेरा !!

सितम को हमने बेरुखी समझा !!
प्यार को हमने बंदगी समझा !!
तुम चाहे मुझे जो समझो !!
हमने तो तुम्हें अपनी ज़िंदगी समझा !!

धड़कनों को कुछ तो काबू कर ऐ दिल !!
अभी तो पलकें झुकाई है !!
मुस्कुराना बाकी है उनका !!

आँखों से आँखों को कुछ कह जाने दो !!
कुछ पल साथ इन्हे रह जाने दो !!
हर पल तनहा लगता है क्यों !!
नज़रो के साथ इनको बह जाने दो !!

उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया !!
हमारी तो बात और थी !!
उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया !!

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो !!
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो !!
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू !!
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !!

जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो !!
इस बात का हमें गम न कोई होगा !!
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो !!
हम पर इससे बड़ा सितम न कोई होगा !!

प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले !!
हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले !!
इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम !!
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले !!

रब से आपकी खुशीयां मांगते है !!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है !!
सोचते है आपसे क्या मांगे !!
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!

तेरे प्यार की हीफ़ाजत !!
कुछ इस तरह की हमने !!
जब भी किसी ने प्यार से देखा !!
तो नजरें झुका दी हमने !!

इसे भी पढ़े :- Pongal Whatsapp status In Hindi | बेस्ट पोंगल व्हाट्सएप स्टेटस ईन हिंदी

Leave a Comment