Best Sadabahar Shayari In Hindi 2023 | सदाबहार रोमांटिक शायरी

सदाबहार शब्द पर शायरी

गम ने हसने न दिया ,ज़माने ने रोने न दिया !!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया !!
थक के जब सितारों से पनाह ली !!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया !!

उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं !!
वक्त की आंधी में इन्सान बदल जाते हैं !!
सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें !!
लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते !!

बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी !!
इन्हें बना दो किस्मत हमारी !!
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ !!
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!

मेरे होंटो पे एक दुआ रहती है !!
हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है !!
खुदा हर ख़ुशी ज़िंदगी में दे आपको !!
हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है !!

मेरे होंटो पे एक दुआ रहती है !!
हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है !!
खुदा हर ख़ुशी ज़िंदगी में दे आपको !!
हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है !!

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम !!
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम !!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन !!
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम !!

खुशबु तेरी मुझे महका जाती है !!
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है !!
सांस को बहुत देर लगती है आने में !!
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!

उस नज़र की तरफ मत देखो !!
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है !!
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो !!
जो आपका इंतज़ार करती है !!

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह !!
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं !!
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक !!
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं !!

पाने से खोने का मज़ा कुछ और है !!
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है !!
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा !!
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है !!

जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी !!
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी !!
उसके लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी !!
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी !!

दिल के समुन्दर में एक गहराई है !!
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है !!
जिस दिन हम भूल जाये आपको !!
समझ लेना हमारी मोत आई है !!

दिल का तमाशा देखा नहीं जाता !!
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता !!
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ !!
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता !!

चेहरे पर हंसी छा जाती है !!
आँखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है !!

सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है !!
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा !!
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में !!
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा !!

इसे भी पढ़े :- Matlabi duniya status in hindi|मतलबी दुनिया स्टेटस हिंदी में

Leave a Comment