two line sadabahar shayari
ख़ुद को बेकरार करना छोड़ दिया !!
तुझे अपना प्यार समझना छोड़ दिया !!
जा पत्थर दिल जी ले अपनी ज़िंदगी !!
हमने तेरा इंतज़ार करना छोड़ दिया !!
उठाते है जब यह हाथ दुआ को !!
रब से तेरे लिए ही फरियाद करते है !!
तुम हमें भुला भी दो तो क्या !!
हम तो तुम्हे हर पल याद करते है !!
अगर यूँही ये दिल सताता रहेगा !!
तो इक दिन मेरा जी ही जाता रहेगा !!
मैं जाता हूँ दिल को तेरे पास छोड़े !!
ये मेरी याद तुझको दिलाता रहेगा !!
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे !!
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे !!
रहेगी तेरी मुहब्बत मेरी जिंदगी बन कर !!
वो बात और है ,अगर जिंदगी वफ़ा ना करे !!
बिन बात के ही रूठने की आदत है !!
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है !!
आप खुश रहें ,मेरा क्या है !!
मैं तो आइना हूँ,मुझे तो टूटने की आदत है !!
चेहरे पर हंसी छा जाती है !!
आँखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है !!
जो आसानी से मिले वो है धोखा !!
मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त !!
जो दिल से मिले वो है प्यार !!
और जो नसीब से मिले वो हैं आप !!
आप मुकुराते हुए ही अच्छे लगते हो !!
आप हमेशा ही ऐसे मुस्कुराया करो !!
मजा आता है हमें आपको सताने में !!
मगर आप रुठकर मान जाया करो !!
ये आरज़ू थी के ऐसा भी कुछ हुआ होता !!
मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता !!
मै लौट आती तेरे पास एक लम्हे में !!
तेरे लबों ने मेरा नाम तो लिया होता !!
तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे !!
बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे !!
जब तक कि तन में जान रगों मे लहू रहे !!
बस तेरा हो जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे !!
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे !!
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे !!
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए !!
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे !!
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही !!
वो मुझे चाहे या मिल जाये !!जरूरी तो नही !!
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो !!
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही !!
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है !!
तुझपे ही सांस आके रुके !!
मैं तुझको कितना चाहता हूँ !!
ये तू कभी सोच ना सके !!
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की !!
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की !!
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है !!
क्या ज़रूरत थी,तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
जब कोई इतना खास बन जाए !!
उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए !!
तो माँग लेना खुदा से उसे ज़िंदगी के लिए !!
इससे पहले के वो किसी ओर की साँस बन जाए !!
इसे भी पढ़े :- Ways to Get Federal Bank Customer Care Number in| फेडरल बैंक कस्टमर केयर नंबर