Best Sadabahar Shayari In Hindi 2023 | सदाबहार रोमांटिक शायरी

Sadabahar Shayari In Hindi

एक दुसरे को समझना भी जरुरी है !!
सिर्फ हाथ पकड़ लेना ही मोहब्बत नहीं !!

चाहत इतनी ही हो कि जी संभल जाए !!
इस कदर भी न चाहो कि दम निकल जाए !!

उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम !!
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम !!

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है !!

तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे !!
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं !!

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ , तो माफ़ करना मुझे !!
क्योंकि इस दिल को आदत है , तुम्हे याद करने की !!

तुझको लिख पाना नहीं हैं इतना भी आसान !!
कि इतने सुन्दर तो लब्ज़ ही नहीं है मेरे पास !!

कोई ठुकरा दे तू हंस के सह लेना !!
मोहब्बत की ताबित में ज़बरदस्ती नहीं होती !!

तुम्हारे साथ बिताये हुए हर वो पल !!
ज़िन्दगी के ख्वाब पूरे हो जाने जैसे थे !!

मुझे फ़ुरसत ही कहां जो मौसम सुहाना देखूं !!
तेरी याद से निकलूं तब तो ज़माना देखूं !!

माना कि दूरियां कुछ बढ़ सी गयी हैं लेकिन !!
तेरे हिस्से का वक्त तन्हा ही गुजरता हैं !!

काश तुम भी हो जाओ तुम्हारी यादों की तरह !!
ना वक़्त देखो,ना बहाना,बस चले आओ !!

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू !!
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू !!

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर !!
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर !!

आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है !!
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !!

Leave a Comment