Emotional sad shayari in hindi for life
बहुत मजबूत होते हैं !!
वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं !!
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके !!
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी !!
हम तो तुमसे दूर हुए थे अपनी कमी का एहसास दिलाने को !!
लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया !!
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये !!
वो भी टूटा हुआ !!
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं !!
अक्सर उन्ही लोगो की कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है !!
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो !!
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है !!
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं !!
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है !!
आप को पता है दर्द किसे कहतें है !!
दर्द वो होता है जिसमे जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो !!
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है !!
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है !!
दर्द कभी कम नही हुआ करता है !!
बस उसे सहने की आदत हो जाती है !!
मशवरें तो खूब दिया करते हो खुश रहा करो !!
कभी खुश रहने की वजह भी दे दिया करो !!
वो मेरी मोहब्बत है !!
और मैं उसकी सिर्फ एक आदत !!
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे !!
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात !!
तुम्हे भूलना भी कुछ मुश्किल है क्या !!
मेरी मौत तक की मोहलत दे दो !!
हम जानते थे तुम हमे भूल जाओगे !!
तुम हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे !!
इसे भी पढ़े:-