Best Sad Shayari in Hindi for Life 2023 | सैड शायरी हिंदी

Sad shayari in hindi

ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है !!
हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले !!

जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं !!
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं !!

औरत अगर रिश्ता निभाना चाहे तो झोपड़ी में भी खुश रहती है !!
लेकिन औरत रिश्ता न निभाना चाहे तो महलों को भी ठुकरा देती है !!

इतना दर्द तो मौत भी नही देती !!
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है !!

हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने !!
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने !!

तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा !!
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में !!

न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में !!
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के !!

टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर !!
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में !!

हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिलटू
जब हम आदतें बदलतें हैं !!तुम अपनी शर्तें बदल देते हो !!

यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते !!
किसी और को अपना क्या मानेंगें !!

हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही !!
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था

जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे !!
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये !!

जो लोग अंदर से मर जाते हैं न !!
तो फिर वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं !!

जो जख्म दिखते नही हैं !!
वो दुखते बहुत हैं !!

कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था !!
फिर न जाने अचानक क्या हुआ आज रोने से भी फर्क नही पड़ता !!

इसे भी पढ़े:-

WhatsApp Status Shayari in Hindi | व्हाट्सएप स्टेटस शायरी

Alfaaz Shayari in Hindi Images | अनकहे अल्फ़ाज़ शायरी

Leave a Comment