Sad shayari in hindi for life
किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने !!
हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता !!
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में !!
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं !!
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल
एक खुराक तेरे दीदार की चाहता है !!
चाहत से ज्यादा,चाहने की चाहत !!
मुझे भी थी उसे लेकिन क्या फायदा ऐसी चाहत का !!
जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाहत !!
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से !!
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये !!
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं !!
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं !!
न जाने क्यों इतना दर्द देती है ये मोहब्बत !!
अच्छा खासा इंसान भी मरने की दुआ करने लगता है !!
लोगों की बातें सुनकर छोड़ जाने वाले !!
हम कितने बुरे थे तुम पता तो कर लेते !!
वो मेरी मोहब्बत है !!
और मैं उसकी सिर्फ एक आदत !!
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी !!
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं !!
मशवरें तो खूब दिया करते हो खुश रहा करो !!
कभी खुश रहने की वजह भी दे दिया करो !!
मेरी आंखों में जो नमी है !!
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है !!
दर्द कभी कम नही हुआ करता है !!
बस उसे सहने की आदत हो जाती है !!
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते !!
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे !!
एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे !!
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे !!
इसे भी पढ़े:-