Best Sad Shayari in Hindi for Life 2023 | सैड शायरी हिंदी

Best sad shayari in hindi

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं !!
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !!

मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते !!
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे !!

दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते है !!
जो हमारे दिल में रहते हैं !!

अब अकेला नहीं रहा मैं यारों !!
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है !!

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे !!
इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ !!

तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा !!
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में !!

कट रही है ज़िंदगी रोते हुए !!
और वो भी तुम्हारे होते हुए !!

तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा !!
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में !!

काश तू मेरी मौत होती !!
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती !!

इतना दर्द तो मौत भी नही देती !!
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है !!

रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर !!
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती है !!

जो जख्म दिखते नही हैं !!
वो दुखते बहुत हैं !!

दिल का दर्द किसे दिखाएं !!
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं !!

मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर !!
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर !!

भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये !!
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे !!

इसे भी पढ़े:-

Matlabi Rishte Ghamand Shayari | मतलबी रिश्ते शायरी

Bewafa Status in Hindi for Girlfriend | बेवफा स्टेटस फोटो

Leave a Comment