Best sad shayari in hindi for life
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है !!
बोलने की भी और चुप रहने की भी !!
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते !!
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है !
बुरे वक़्त की सबसे अच्छी बात ये है कि !!
पता चल जाता है कि किसे तुम्हारी फ़िक़र है !!
ऐसा खेल खेला ज़िन्दगी ने !!
न तो फिर हसी आई न ही कोई आंसू आया !!
कौन सीखा है सिर्फ बातो से एक हादसा ज़रूरी है !!
शर्तों में कब बाँधा है तुम्हें जिन्दगी ये तो उमीदों के धागे हैं !!
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें !!
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं !!
ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें !!
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है !!
इतना कुछ हो रहा है ,दुनिया में !!
क्या तुम मेरे नही हो सकते !!
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते !!
किसी और को अपना क्या मानेंगें !!
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को !!
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली!
हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही !!
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था !!
खुद को माफ़ नही कर पाओगे !!
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे !!
कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती !!
कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं !!
तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ !!
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ !!
इसे भी पढ़े:-