सैड शायरी हिंदी
ना छेड़ो ग़मों की राख को ,इसमें भी अंगारे होते हैं !!
हर दिल में एक समुन्दर होता है,तभी आंसू खारे होते हैं !!
तेरे साथ बिताया समय जब भी याद आता है !!
सोच में पड़ जाता हूँ और दिल को बहुत रुलाता है !!
हमने अपने दिल के अरमानों को दिल के अंदर ही सुला दिया !!
न कोई मैसेज और न कोई फ़ोन लगता है उन्होंने हमें भुला दिया !!
तुम हो की कुछ कहते नहीं और !!
एक तुम्हारी यादें है जो चुप बैठती नहीं !!
मोहब्बत पाने की कोई राह नहीं ये तो !!
उसे मिलती है जिसे इसकी कदर नहीं होती !!
तुम्हें अपनी गलती कैसे कहूँ तुम तो !!
वो सबक हो जो मुझे प्यार में मिला !!
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का !!
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !!
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है !!
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में !!
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं !!
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !!
मै फिर याद आऊंगा उस दिन जब तेरे ही बच्चे कहेंगे !!
मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया !!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे !!
इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ !!
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया !!
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही !!
अभी ज़रा वक़्त है, उसको मुझे आज़माने दो !!
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे , बस मेरा वक़्त तो आने दो !!
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ !!
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले !!
ख़त जो लिखा मैनें वफादारी के पते पर !!
डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते !!
हम जिंदगी में ज़रा मशरूफ क्या हुए !!
लोगो ने तो दिलो से निकाल दिया !!
लोग कहते है कि त्यौहार फीके हो गए !!
सच यो ये है की व्यवहार फीके हो गए !!
इसे भी पढ़े:-