Best Sad Shayari in Hindi for Life 2023 | सैड शायरी हिंदी

Sad shayari in hindi for life sharechat

मोबाइल में कुछ नवम्बर ऐसे भी होते हैं !!
जिन्हें न हम कभी डायल कर सकते हैं !!
और न ही डिलीट कर सकते हैं !!

तेरे बाद किसी को कभी को देखा ही नही !!
क्योंकि हमे आशिकी का शौक है !!
आवारगी का नही !!

ए दिल अब तो होश मैं आ !!
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं !!
और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे तुला है !!

बारिश के बाद तार पर टंगी !!
आख़री बूंद से पूछना !!
क्या होता है अकेला पन !!

तू मुझसे दूर है इस बात का शिकवा नही !!
गिला तो इस बात का है की !!
तू किसी और के करीब है !!

कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं !!
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है !!
और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है !!

मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है !!
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है !!

कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स !!
जो तुम्हारे सितम भी सहे !!
और तुम से मोहब्बत भी करे !!

अब तो जब हिचकियाँ आती हैं !!
तो पानी पी लेते हैं !!
क्योंकि अब ये बह्म नही रहा की तुम याद करते हो !!

उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई !!
तो एहसास हुआ शायद !!
ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है !!

कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें !!
कि बारिश भी हो !!
यार भी हो और पास भी हो !!

इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी !!
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो !!
आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही !!

तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा !!
तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नही !!
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा !!

हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल !!
जब हम आदतें बदलतें हैं !!
तुम अपनी शर्तें बदल देते हो !!

अबकी बार सुलह करले मुझसे !!
ए दिल वादा करता हूँ की !!
फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों मै !!

इसे भी पढ़े:-

Fake Love Shayari In Hindi | फेक लव शायरी इन हिंदी

Miss U Shayari In Hindi | Miss You Shayari Hindi | मिस यू शायरी हिंदी में

Leave a Comment