Shayari in hindi sad life photo download
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी !!
सब नसीब का खेल है !!
बस किस्मत में जुदाई थी दिया !!
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं !!
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है !!
और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है !!
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर !!
हमने धड़कन ही रोक ली !!
कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए !!
जिंदगी में मोहब्बत उससे करो !!
जो आपको खोकर भी प्यार करता हो !!
सिर्फ आपकी अहमियत वही समझ सकता है !!
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी !!
पहले पागल किया,फिर पागल कहा !!
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया !!
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने !!
ना अब किसी को खोने का दुःख !!
ना किसी को पाने की चाहत !!
जिंदगी कब और कैसे बदल रही है !!
सब समझ आ रहा है,पर न कुछ कर पा रहा हु !!
और न ही कुछ कह पा रहा हु !!
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने !!
ना अब किसी को खोने का दुःख !!
ना किसी को पाने की चाहत !!
दर्द हमेशा अपने ही देते हैं !!
वरना गैरों को क्या पता !!
आपको तकलीफ किस बात से होती हैं !!
रिश्ता कोई भी हो मजबूत होना चाहिए !!
मज़बूर नही !!
प्यार का मतलब Girlfriend !!
Boyfriend नही होता !!
बल्कि कोई ऐसा जिसे आपकी और आपको उसकी फिक्र हो !!
वक्त कभी एक जैसा नही रहता !!
रोते वो भी हैं जो दुसरो को रुलाते हैं !!
एक बात हमेशा याद रखना !!
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे !!
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे !!
एक बात हमेशा याद रखो !!
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है !!
और न ही मोहब्बत !!
आज दिल ने कहा क्यों उस बेवफा के !!
खातिर अपनी ज़िन्दगी बर्बाद करते हो !!
वो भूल चुका है तुम्हे,तुम भी उसको भुला दो !!’
इसे भी पढ़े:-
Judai Shayari In Hindi with Images | जुदाई शायरी हिंदी में
Dard Bhari Shayari in Hindi | प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में