Best Sad Shayari in Hindi for Life 2023 | सैड शायरी हिंदी

Sad shayari in hindi for life english

हमने हर पल दुआ मांगी थी !!
उसके साथ रहने की !!
और वो मेरे हर पल साथ है लेकिन एक याद बन कर !!

न जाने क्यों इतना दर्द देती है ये मोहब्बत !!
अच्छा खासा इंसान भी मरने की दुआ करने लगता है !!

कोई ठुकरा दे तो सह लेना !!
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में जबरदस्ती नही होती है !!

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको !!
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो !!

इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे !!
अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है !!

दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है !!
लेकिन जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है !!

भूल गया होता तो अलग बात थी !!
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !!

मेरी आंखों में जो नमी है !!
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है !!

मुझे उसकी जब भी ज़रूरत पड़ी !!
वो बिज़ी रहा किसी और के साथ

कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ !!
भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं !!

दुनिया में लोगो की वफ़ा वहां तक होती है !!
जहाँ तक उनका मतलब होता है !!

कुछ तो बात है मोहब्बत में वरना एक लाश के !!
लिए कोई ताजमहल नही बनाता !!

दिल आग में रख कर भून लीजिये !!
मगर गलती से भी किसी से मोहब्बत मत कीजिये !!

ना आवाज हुई,ना तामाशा हुआ !!
बड़ी खामोशी से टूट गया !!
एक भरोसा तो तुझ पर था !!

अपनी तक़दीर में कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं !!
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया !!
तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया !!

इसे भी पढ़े:-

Matlabi Log Quotes in Hindi | मतलबी लोग कोट्स इन हिंदी

Gam Bhari Shayari Hindi Mein | गम भरी शायरी हिंदी में

Leave a Comment