Sad Quotes for Love in Hindi
जरा गौर से पढ़ना मेरी कहानी !!
स्याही से नहीं मेरे खून से लिखा है मैंने !!
बेजुबान सा ये दिन है !!
बेजुबान सी ये रात है !!
इस जमाने मे दिल तोड़ के !!
जाना भी क्या कोई बड़ी बात है !!
मेरी चाहत को तुम क्या समझोगे !!
मिल गया जो तुमको तुम्हारे जैसा !!
उस दिन मेरी चाहत को तरसोगे !!
टूट हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गया !!
किसी को लग न जाऊ इसलिए सबसे दूर हो गया !!
यारों की महफिल ऐसे जमाई जाती है !!
खुलने से पहले बोतल हिलाई जाती है !!
फिर आवाज लगाई जाती है !!
आ जाओ टूटे दिल वालों !!
यहाँ दर्दे दिल की दवा पिलाई जाती है !!
उनको हमसे मोहब्बत नही हो !!
सकती ये पता है मुझे !!
फिर भी हमने उनके लिए !!
जान दाव पे लगा दी !!
बस एक तम्मना है ऐ खुदा तुझसे !!
मेरी मौत उसके एहसास वाले दिन देना !!
हम डूब गए इश्क के समंदर में !!
आँखों पे चस्मा था पर दिल अँधेरे में !!
दूर से जो नाजुक और हसीन लगते थे !!
करीब से देखा तो पत्थर दिल निकले !!
बहुत गुरुर था इस नासमझ !!
दिल को तुम्हारी मोहब्बत पर !!
कमबख्त बेवफाई झेल नहीं !!
पाया और टूट कर बिखर गया !!