Sad love Status
उदास करने की उसने भी इन्तहा कर दी !!
उदास होने का मैने भी हक अदा किया !!
बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था !!
बेशक ये ख्वाब था मगर हसीन कितना था !!
हर सख्स पूछता है कहा से लाते हो ऐसे स्टेटस !!
कोई ये नहीं पूछता किसके लिए करते हो ऐसे स्टेटस !!
जबसे इम्तिहानों वाली जिंदगी खत्म हुई है !!
तबसे ही जिंदगी में इम्तिहान शुरू हुए हैं !!
वो किसी और के होकर बोलती है !!
तुम्हारी जगह कोई और नही ले सकता !!
न ज़ख्म भरे न शराब सहारा हुई !!
न वो वापस लौटीं न मोहब्बत दोबारा हुई !!
कितना सुकूँन है तुझे चाहने में !!
और तुझसे कुछ ना चाहने में !!
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी की हर ख़्वाहिश पे दम निकले !!
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले !!
मिर्ज़ा ग़ालिब !!
बेहद करीब है वो शख़्स आज भी मेरे इस दिल के !!
जिसने खामोशियों का सहारा लेकर !!
दुरियों को अंजाम दिया !!
कोई शिकवा नही आज भी तेरा इंतजार है !!
तेरी नफरत से ज्यादा बढ़कर मेरा प्यार है !!