Sad Quotes in Hindi
सिर्फ चेहरे की उदासी से !!
भर आये तेरी आँखों में आँसू !!
मेरे दिल का क्या आलम है !!
ये तो तू अभी जानता नहीं !!
ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक !!
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के !!
एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का !!
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता !!
चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल !!
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं !!
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम !!
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं !!
मेरी क़िस्मत की कभी आ न सका याद तुम्हे !!
तेरी खातिर तो बहुत लोग भुलाये मैंने !!
हमने हंस हंस कर तेरी बज़्म में ए ज़िन्दगी !!
कितनी आहों को छुपाया है तुझे किआ मालूम !!
कुछ तकलीफ़ें ऐसी होती हैं !!
जिनपर माफ़ तो किआ जा सकता है !!
लेकिन ताल्लुक नहीं रखा जा सकता !!
पल पल मरना पड़ता है साहब !!
इश्क़ करना कोई मजाक नहीं !!
कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर !!
सजाए मौत मनजूर है मगर अब मोहब्बत नही करनी !!
इन्हे अपना भी नहीं सकता मागत इतना क्या कम है !!
कुछ मुद्दतें हसीं खवाबो मैं खो कर जी लिया हमने !!