Sad Quotes in Hindi for love
तुझे अपनाऊ तो मुझसे जमाना रूठ जाता है !!
और मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहुत आसान है !!
पर उसे निभाने में पसीना छुट जाता है !!
बस एक तुमको ही खो देना बाकि था !!
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था !!
दर्द तो हम रोज सह रहे हैं !!
पर कम्बखत मौत आती ही नहीं !!
खता क्या हुई थी हमसे !!
साली ये जिंदगी बताती ही नही !!
ना छेड़ो किस्सा वो उल्फत का !!
बड़ी लंबी कहानी है !!
मैं जिंदगी से नही हारा !!
किसी अपने की मेहरबानी है !!
क्यूं शर्मिंदा करते हो रोज हाल हमारा पूछ कर !!
हाल हमारा वही है जो तुमने बना रखा है !!
बहुत रुलाया है सबने मुझे !!
ऐ मौत अगर तू !!
एक बार साथ दे दे तो सबको !!
रुलाने का इरादा पूरा हो जाये !!
दिल की दुआ बस दिल मे रह जाती है !!
जब कोई लड़की सीने से गुजर जाती है !!
बड़ा ही दर्द होता मेरे दिलको !!
जब नजरे मिलाकर दिल से गुजर जाती है !!
मेरे चुप रहने से !!
नाराज़ ना हुआ करो !!
कहते है टूटे हुए लोग हंमेशा !!
ख़ामोश हुआ करते है !!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई !!
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई !!
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ !!
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई !!
दिन हुआ है तो रात भी होगी !!
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी !!
वो प्यार है ही इतना प्यारा !!
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी !!