Sad Quotes in Hindi
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है !!
तुम बिछड गए हम बिख़र गए !!
तुम मिले नहीं और !!
हम किसी और के हुए नही !!
प्यार ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाने के लिए है !!
पर ज़िन्दगी बस दर्द बढाने के लिए है !!
मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले !!
ये हँसता हुआ चेहरा तो दुनिया के लिए है !!
सुना है के तुम रातों को देर तक जागते हो !!
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो !!
मुहब्बत न सही मुकद्दमा ही कर दो मुझ पर !!
तारीख़ दर तारीख़ तेरा दीदार तो होगा !!
मेरा दिल जलाने वाले मेरा दिल जला के रोए !!
मुझे आजमाने वाले मुझे आजमा के रोए !!
मेरे सामने से गुजरे मेरा हाल भी ना पूछा !!
मैं यकीं करूं तो कैसे के वो दूर जा के रोए !!
तेरी यादो का हिसाब हर रोज कर लेता हूँ !!
थोडा हँस लेता हूँ थोडा रो लेता हूँ !!
नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है !!
उनकी आगोश में सर हो ये ज़रूरी तो नहीं !!
आखिर ज़िन्दगी ने पूछ ही लिया कहा है वो शख्स !!
जो तेरी ज़िन्दगी में सब से अज़ाज़ शक था !!
तेरे साथ रहने पर मेरा बस नहीं तुझे भुलना भी महाल है !!
में कहाँ गुजरों गुजारू ये ज़िन्दगी मेरे सामने सवाल है !!
गरूर तो होता था उनको !!
हमारी मोहब्बत की सिद्दत देख कर !!
मगर वो अपनी काडर की सोच मैं !!
हमारी कीमत भूल गया !!