Royal attitude status in hindi shayari
मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं !!
देखतें हैं कल क्या हो हौंसले भी जिद्दी है !!
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं !!
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं !!
खून में उबाल आज भी खानदानी है !!
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है !!
बुरे हैं हम तभी तो रहे हैं !!
अच्छे होते तो दुनिया कहाँ जीने देती !!
प्यार एहसान नफरत दुश्मनी !!
जो चाहो वो कर लो मुझसे !!
आप की कसम वही दोगुना होकर मिलेगा !!
हुनर सड़कों पर तमाशा करता है !!
और किस्मत महलों में राज करती है !!
ये दुनिया है जनाब महफ़िल में !!
बदनाम और अकेले में सलाम करती है !!
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था
फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे !!
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !!
जलो वहा जहाँ जरूरत हो क्योकि !!
उजालों में चिरागों के कोई मायने नहीं होते है !!
इसे भी पढ़े:- Nafrat Shayari in Hindi