49+ Best Rose Day Shayari in Hindi | गुलाब शायरी हिंदी

काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में !!
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था !!

रोज़ आता है ये दिन ख़ास !!
गुलाबों के साथ मनाओ इसे बिल्कुल ख़ास !!

rose day shayari in hindi,
rose shayari,
shayri on rose,
rose day par shayari in hindi,
rose day par shayari,
shayari on rose day,
shayari for rose,
shayari for rose day,
rose day ki shayari,
rose day sayri,

लोग काँटों से बच के चलते हैं !!
मैं ने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं !!

गुलाबों की मिठास और खुशबू से भरा !!
रोज़ ये दिन हम सबको मिले प्यार का इज़हार !!

कुछ दिन ही तो तोहफ़े दिये जाते हैं !!
गुलाबों से ही तो प्यार का संदेश पहुँचाते हैं !!

आज फूलों की बेगानगी देखकर !!
मुझको कांटों से दामन सजाना पड़ा !!

उन गुलों से तो कांटे अच्छे !!
जिनसे होती है तौहीने गुलशन !!

आशिक़ों के महबूब के पैरो की धुल हूँ !!
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ !!

कांटा समझ के मुझ से न दामन बचाइए !!
गुजरी हुई बहार की इक यादगार हूँ !!

हँस के चल दूँ काँच के टुकडो पर !!
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाये हुए फूल है !!

Happy Karwa Chauth Wishes In Hindi | करवा चौथ शायरी

Rose Day Shayari in Hindi

गुलाब की खुशबू ये मोहब्बत का इज़हार !!
दिल से तुम्हारे लिए यह गुलाब है तयियार !!

बिना कुछ कहे ही ये गुलाब सब कह देता है !!
मेरे दिल की बात तुम्हारे लिए यह शायरी कह देता है !!

रोज़ दे के मौके पर ये गुलाब है मेरा तोहफा !!
तुम्हारे प्यार को सालों साल याद रखेगा यह बस्ता !!

साथ रहो हमेशा प्यार का रंग बढ़ता जाए !!
रोज़ दे के इस मौके पर तुम्हारे लिए ये गुलाब मुस्कुराए !!

रोज़ दे के इस दिन पर दिल से दुआएं मांगता हूँ !!
तुम्हारे साथ होने का सपना हर रोज़ सच हो जाए !!

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं !!
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं !!

एक बात याद रखना दोस्त सुख में सब मिलते है !!
लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है !!

कितने कांटों की बद्दुआ ली है !!
चन्द कलियों की जिन्दगी के लिए !!

काँटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर !!
फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूँ !!

फूलों के इन्तिजार में कांटों से भी निभाइए !!
यानी खुशी के वक्त गम का शऊर चाहिए !!

Rose Day Shayari

हमने कांटों को भी नरमी से छुआ है लेकिन !!
लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं !!

आज कांटें हैं अगर तेरे मुकद्दर में तो क्या !!
कल तेरा भर जाएगा फूलों से दामन गम न कर !!

फूलों को मैं बिछाऊं कहां है मेरी बिसात !!
कांटे उठा लिए हैं मगर मैने तेरी राह के !!

काँटों पे चले हैं तो कहीं फूल खिले हैं !!
फूलों से मिले हैं तो बड़ी चोट लगी है !!

अगर कांटा निकल जायें चमन से !!
तो फूलों का निगहबां कौन होगा !!

कोई समझेगा क्या राज़-ए-गुलशन !!
जब तक उलझे न काँटों से दामन !!

ख़ार-ए-हसरत बयान से निकला !!
दिल का काँटा ज़बान से निकला !!

आराम क्या कि जिस से हो तकलीफ़ और को !!
फेंको कभी न पाँव से काँटा निकाल के !!

फूलों की चुभन पूछिये हमसे साहिब !!
कांटों से जख्म तो दुनिया खाती है !!

सब फूल लेकर गए मैं कांटे ही उठा लाया !!
पड़े रहते तो किसी क़े पाँव मे जख्म दे जाते !!

Rose day shayari in hindi

मोहब्बत के काफिले को कुछ देर तो रोक लो !!
आते हैं हम भी पाँव से कांटे निकाल कर !!

बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर !!
वो ज़िंदगी है जो काँटों के दरमियाँ गुज़रे !!

गुलशन-परस्त हूँ मुझे गुल ही नहीं अज़ीज़ !!
काँटों से भी निबाह किए जा रहा हूँ मैं !!

बहुत हसीं सही सोहबतें गुलों की मगर !!
जिन्दगी वो है जो कांटों के दरमियां गुजरे !!

अपनी जिन्दगी का अलग उसूल है !!
प्यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है !!

बुरी सरिश्त न बदली जगह बदलने से !!
चमन में आ के भी काँटा गुलाब हो न सका !!

मेरे ज़ख्मो की खबर देदो उन्हें ए ज़माने वालो !!
बहुत खुश हुआ करते थे वो मेरी राहों में कांटे बिछा कर !!

सबसे रोमांटिक जगह मेरे घर की दीवार पे टंगी घड़ी है !!
जहाँ दोनों कांटे सारा दिन एक दूसरे के पीछे घूमते रहते है !!

गुलाबों से मुहब्बत है जिन्हें उनको खबर कर दो !!
चुभने वाले कांटे भी बहुत अरमान रखते हैं !!

कांटों से घिरा रहता है !!
चारों तरफ से फूल !!
फिर भी खिला ही रहता है !!
क्या खुशमजाज है !!

Rose shayari

गुलाबों की ये मिठी मोहब्बत की बूँदें !!
हमारे दिल को छू जाती हैं
खुशियों की बंदूक की तरह !!

रोज़ डे की खुशियों के साथ !!
आपके जीवन में खुशियों की बारिश हो !!
और प्यार की खुशबू हमेशा महकती रहे !!

गुलाब जैसी हो !!
गुलाब लगती हो !!
हल्का सा जो मुस्कुरा दो !!
तो लाजवाब लगती हो !!

ये रोज डे रोज रोज आये !!
तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये !!
लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये !!
और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये !!

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है !!
ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है !!
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना !!
गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है !!

अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको !!
तो एतबार जरूर करना हम से ना नहीं !!
पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना !!
हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी !!
बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना !!

हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम !!
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम !!
तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में !!
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम !!

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं !!
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं !!
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार के !!
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं !!

बड़े ही चुपके से भेजा था !!
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब !!
कम्भख्त उसकी खुशबू ने !!
सारे शहर में हंगामा कर दिया !!

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ !!
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ !!
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते !!
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ !!

Dhanteras Shayari In Hindi | धनतेरस पर शायरी

Shayri on rose

फूलों जैसी लवों पर हँसी हो !!
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो !!
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए !!
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए !!
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे !!
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं !!
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए !!

गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे !!
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे !!
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम !!
यही भरे है प्यार से हमारे !!

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं !!
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं !!
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का !!
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं !!

सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे !!
ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे !!
सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में !!
सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे !!

आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं !!
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ !!
आकर तेरी जुल्फों के सायें में !!
सारी दुनिया को भुला दूँ !!

गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको !!
गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको !!
हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको !!
उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको !!

लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए !!
इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए !!
पसंद आए तो बताना हमको !!
हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए !!

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को !!
दिल से तेरे दिल मिलाने को !!
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को !!
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को !!

मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये !!
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए !!
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये !!

Rose day par shayari in hindi

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो !!
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है !!
जो इसे मसल कर फेंक देता है !!

फूलों जैसी लबों पर हंसी हो !!
जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो !!
ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए !!
बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!

फूलों जैसी लबों पर हंसी हो !!
जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो !!
ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए !!
बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!

बड़ी नाजुक से पली हो तुम !!
तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम !!
जिससे मिलने को बेकरार है हम !!
दिल मैं आने वाली खलबली हो तुम !!

खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है !!
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है !!
सांस तो बहुत देर लेती है आने में !!
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए !!
पर वो मुरझा गया तेरे नूर के आगे !!
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है !!
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए !!

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया !!
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया !!
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया !!
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया !!

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं !!
तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं !!
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं !!
जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं !!

यूँ तो प्यार जताने के लिए !!
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे !!
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे !!

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे !!
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे !!
खुद को कभी अकेला मत समझना !!
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे !!

Rose day par shayari

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं !!
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं !!
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं !!
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं !!

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम !!
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम !!
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन !!
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम !!

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं !!
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं !!
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं !!
कोई जिंदगी में प्यार तो !!
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं !!

आप मिलते नहीं रोज रोज !!
आपकी याद आती हैं हर रोज !!
हमने भेजा हैं रेड रोज !!
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज !!

सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था !!
वो जो दिल मिला किसी काम का न था !!
कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ा !!
मगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का न था !!

मुहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती !!
जब तन्हाई में आपकी याद आती है !!
होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है !!
खुदा आपको हर ख़ुशी दे !!
क्यूंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है !!

गुलाब गुलाब होता है !!
उसे रोज ना कहो !!
दोस्त दोस्त होता है !!
उसे दुश्मन ना कहो !!

होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का !!
शायद नजर से वो बात हो जाये !!
इस उम्मीद में करते हैं इन्तजार रात का !!
के शायद सपने में मुलाकात हो जाये !!

प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं !!
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं !!
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं !!
पर हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं !!

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो !!
क्यूंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है !!
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है !!

Shayari on rose day

गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे !!
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे !!
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम !!
यही भरे है प्यार से हमारे !!

ये सिर्फ एक गुलाब नही !!
मेरी प्यार की निशानी है !!
रखना इसे आप संभाल के !!
इस के हर पत्ते में छुपी !!
हमारे प्यार की कहानी है !!

दिल की किताब में गुलाब उनका था !!
रात की नींद में ख्वाब उनका था !!
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा !!
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था !!

सफर वही तक है जहाँ तक तुम हो !!
नजर वही तक है जहाँ तक तुम हो !!
हजारों फूल देखे है इस गुलशन में मगर !!
खुशबू वही तक है जहाँ तक तुम हो !!

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे !!
बनके महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे !!
खुद को कभी अकेला न समझना !!
हर पल हम तेरे दिल में या तेरे ख्वाबो में मिलेंगे !!

प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने !!
एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने !!
उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे !!
देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे !!

बड़े ही चुपके से भेजा था !!
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब !!
कम्बख्त उसकी खुशबू ने !!
सारे शहर में हंगामा कर दिया !!

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये !!
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए !!
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये !!

मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये !!
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए !!
और ये गुलाब मुहब्बत की शरुआत बन जाये !!

तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है !!
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है !!
पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ !!
ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है !!

Shayari for rose

बहाने से आपकी बात करते हैं !!
हर पल आपको महसूस करते हैं !!
इतनी बार सांस न लेते होंगे !!
जितनी बार हम आपको याद करते हैं !!

किसने कहा पगली तुझसे कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं !!
हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते हैं !!
जिस अदा से तू हमें देखती है !!

उनके लिए जो मिलते नहीं रोज़ रोज़ !!
मगर याद आते हैं हर रोज़ हैप्पी रोज़ डे !!

दोस्ती का रिश्ता अनोखा है !!
ना गुलाब सा है ना काँटों सा !!
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है !!
जो गुलाब और काँटों दोनों को एक साथ जोड़े रखता है !!

गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे !!
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे !!
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम !!
यही भरे है प्यार से हमारे !!

गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमने !!
फिर चुना एक गुलाब है !!
लाये बड़े प्यार से है जिसके लिए !!
वो खुद एक खूबसूरत गुलाब है !!

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं !!
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं !!
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है !!
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं !!

गुलाब जैसी हो !!
गुलाब लगती हो !!
हल्का सा जो मुस्कुरा दो !!
तो लाजवाब लगती हो !!

अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको !!
तो एतबार जरूर करना हम से ना नहीं !!
पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना !!
हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी !!
बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना !!

सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे !!
ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे !!
सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में !!
सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे !!

Shayari for rose day

आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं !!
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ !!
आकर तेरी जुल्फों के सायें में !!
सारी दुनिया को भुला दूँ !!

गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको !!
गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको !!
हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको !!
उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको !!

लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए !!
इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए !!
पसंद आए तो बताना हमको !!
हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए !!

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को !!
दिल से तेरे दिल मिलाने को !!
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को !!
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को !!

ये रोज डे रोज रोज आये !!
तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये !!
लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये !!
और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये !!

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है !!
ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है !!
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना !!
गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है !!

हर फूल आपको नए अरमान दे !!
हर सुबह आपको एक सलाम दे !!
हमारी ये दुआ है तहे दिल से !!
अगर आपका एक आंसू भी निकले !!
तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी इनाम दे !!

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है !!
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है !!
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ !!
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है !!

फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में !!
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में !!
कदम कदम पर मिले खुशी ख़ुशी की बहार आपको !!
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको !!

चला जा रे SMS बन के गुलाब !!
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब !!
अगर ना आये तो मत होना उदास !!
बस समझ लेना कि मेरे लिए वक़्त नहीं था उनके पास !!

Couple Shayari In Hindi | हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

Rose day ki shayari

रोज उनके लिए जो मिलते नहीं रोज रोज !!
लेकिन उनके लिए जो याद आते हैं रोज रोज !!

एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैं !!
खुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैं !!
नीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैं !!
हम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं !!

इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती !!
दिल के जज्बात की आवाज़ नहीं होती !!
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान !!
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती !!

मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये !!
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए !!
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये !!

रोज़ रोज़ आता है फेब्रुअरी का महीना !!
फूलों का हो जाता है मोहब्बत का सीना !!

रोज़ डे पर दे जाता है गुलाब का गिफ्ट !!
इस प्यार भरे दिन पर हो जाता है !!
दिल का रिस्ता और भी मजबूत !!

गुलाबों की महक से भर जाए जिनका दिल !!
रोज़ डे पर आपकी जिंदगी में खुशियाँ बिखर जाए !!

आपके ख्वाबों की राहों में फूल खिलते रहें !!
रोज़ डे के इस खास मौके पर गुलाबों से दिल मिलते रहें !!

गुलाब की खुशबू से महक जाए आपका जीवन !!
रोज़ डे की शुभकामनाएं हो आपको प्यार का जीवन !!

दिल से दिल मिलाने का दिन आया है फिर से !!
रोज़ डे पर गुलाबों के साथ मनाओ प्यार की बातें दिल से !!

Rose day sayri

रोज़ डे के इस मौके पर बढ़ाई जाती है दिल की बात !!
गुलाबों के साथ कहो आपके दिल की हर चुपी हुई बात !!

Leave a Comment