Reality of life shayari in hindi
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए !!
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए !!
फर्क नहीं पड़ता मुझें ,कोई अमीर हो चाहे गरीब हो !!
सच्चा इंसान तो वही है ,जो किसीके दिल के करीब हो !!
स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया !!
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम !!
ज़िंदगी मे डाली से गिरता हुआ पत्ता भी हमे सिखाता है !!
कि अगर तुम बोझ बन जाओगे तो अपने भी तुम्हे गिरा देंगे !!
समय दिखाई देता नहीं पर !!
बहुत कुछ दिखा के चली जाती है !!
जो लोग छोटी सी बात पर भी जल्दी रोते है !!
वास्तव में वो लोग दिल के बड़े सच्चे होते हैं !!
जब कोई आपकी क़दर ना करे तो !!
उसकी LIFE से दूर चले जाना BETTER होगा !!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो !!
तरीके बदलो ,इरादे नही !!
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है !!
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व !!
यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो !!
और खुश हो तो आप बहुत अमीर हो !!
खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता !!
खुश रहना ही रास्ता है !!
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं !!
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया !!
जहां देखो वहां सब जल्दी में है !!
व्यस्त दुनिया में यहां वहां भाग रहे हैं !!
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है !!
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता !!
कुछ भी आसान नहीं है ज़िन्दगी की राह पर !!
पर हिम्मत वालों के लिए सब आसान हो जाता है !!
इसे भी पढ़े:-