251+ Best Reality Life Quotes in Hindi | रियलिटी लाइफ कोट्स

Reality truth of life quotes in hindi

जिंदगी जीना तो हर कोई जानता है !!
पर कैसे जीना वो बहुत कम लोग ही जनता है !!

आधी ज़िन्दगी गुज़र दी हमने पढ़ते-पढ़ते और सीखा क्या !!
बस दूसरों को नीचा दिखाना !!

शीशा कमज़ोर बहुत होता है !!
लेकिन सच दिखने से घबराता नहीं !!

उड़ रही है हर लम्हा ज़िन्दगी परिंदों सी !!

ज़िन्दगी आईना के तरह होती है !!
अगर तुम मुस्कुराओ तो ज़िन्दगी मुश्कुराएगी !!

मंजिल मिल ही जाएगी भटकते ही सही !!
गुमराह ताे वो है जो घर से निकले ही नहीं !!

भरोसा तो खुद ज़िन्दगी का भी नहीं !!
और हम इंसान पर कर लेते है !!

ज़िन्दगी ने तो बहुत कुछ सहना सीखा दिया !!
ज़िन्दगी ने तो खुद ज़िन्दगी जीना सीखा दिया !!

मानो तो जिंदगी खुशियो का मेला है और !!
ना मानो तो हर तरफ गमो का झमेला है !!

एक तुम्हारी ख्वाहिश ही मेरी !!
जिंदगी को जीने की वजह दे जाती है !!

मोहब्बत के शोर की जगह मुझे !!
उसकी नफरत में सुकून मिला !!

सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते !!
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है !!

वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है !!
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है !!

इसे भी पढ़े:-

Leave a Comment