251+ Best Reality Life Quotes in Hindi | रियलिटी लाइफ कोट्स

Inspirational life changing quotes

हम जिसे चाहे उसे किसी और !!
का देखना भी हमे पसंद नही ये !!
मोहब्बत है जनाब किसी !!
सियासत से कम नही !!

जो लोग जिंदगी में वक्त की कीमत !!
और इंसान की औकात नही समझते !!
जब तक पैसा कमाते नही !!
घर वाले भी समझदार नही समझते !!

जिंदगी है तब से टूट कर बिखर रहे है !!
मानो हम धीरे-धीरे तरासे जा रहे है !!
जिंदगी है तब से टूट कर बिखर रहे है !!
हम धीरे-धीरे खुद मरते देख रहे है !!

अंधेरों में रोशनी की मानो परत सी चढ़ रही !!
खुशियों की लहर उस राह से गुजर रही !!
जहां चीनी की मिठास चाय में घूल रही !!

सबकी जिंदगी में एक !!
ऐसा व्यक्ति आता ही है जो !!
उस इंसान की जिंदगी का सबसे !!
खास टर्निग प्वाइंट होता है !!

ए बुरे वक्त तेरी औकात ही क्या !!
जो टिक सके मेरे हौसलो के आगे !!
तूफान भी आता है तो आने दो !!
मैं लहरो से उतर कर अपना साहिल ढूंढ लूंगी !!

दर्द को झेलने के तरीके दिया जाए !!
मैं जिंदा हूं मुझे जिंदा ही रहने दिया जाए !!
यह लड़ाई तो मैं रोज लड़ती हूं !!
ए जिंदगी अब मुझे थोड़ा सुकून दिया जाए !!

जिंदगी के इस बाजार में !!
आज सब कुछ बिक जाया करता है !!
किसी के गमो को खरीदा जाता है तो !!
खुशियों को भी बेच दिया जाता है !!

कुछ यूं मैंन लफ्जो को आग बनाया !!
जिंदगी को एक नए रूप में सजाया !!
दम तोड़ गई जहां हजारो ख्वाइशे !!
उसी जगह मैंने कलम को अपनाया !!

छोड़ा था तुम्हे तन्हाइयो में वो मलाल मेरे साथ है !!
बस समेट सकू सुकून को पूरी जिंदगी !!
के लिए उस पल का मुझे इंतजार है !!

ए जिंदगी अपने अब कहां साथ चलते है !!
रास्ते में तो मुसाफिर ही साथ देते है !!
मंजिल पर पहुंचने के लिए !!
अकेले ही कदम चलते है !!

जिंदगी जी रहा है वो कुछ नए की तलाश में !!
एक तलाश उसकी अब लाश हो चुकी है !!
फिर भी निकलता है वो रोशनी की तलाश में !!
एक आस उसकी अब खास हो चुकी है !!

मूर्ख व्यक्ति दुसरो को !!
बर्बाद करने की चाहत में !!
इतना अंधा हो जाता हैं कि !!
उसको खुद के बर्बाद होने का !!
पता नही चलता !!

इसे भी पढ़े:-

Leave a Comment