Rakhi Shayari – राखी शायरी
बहनो को भाईयों का साथ मुबारक हो !!
भाईयों की कलाईयो को बहनो का प्यार मुबारक हो !!
रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी !!
में आप सब को राखी का पावन पवित्र त्यौहार मुबारक हो !!
हैप्पी राखी !!
सूरज की तरह चमकते रहो ,फूलों की तरह महकते रहो !!
यही दुआ है इस भाई की आज !! की तुम सदा खुश रहो !!
भाई की तरफ से एक बहन को !!
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं !!
सब से अलग भैया है मेरा !!
सब से प्यारा भैया है मेरा !!
कौन कहता है खुशिया ही सब होती है जहाँ में !!
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल भैया है मेरा !!
हैप्पी रक्षा बंधन भैया !!
अब हर भाई के हाथ पे होगा !!
रंग-बिरंगे रेशम का तार !!
भाई बहन का प्यार बढ़ाने !!
आया राखी का त्यौहार !!
हैप्पी राखी !!
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना !!
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
HAPPY RAKSHA BANDHAN!!
राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह !!
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार राखी पर दो यही अशीष !!
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार !!
रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!
रिश्ता है जन्मों का हमारा !!
भरोसे का और प्यार भरा !!
चलो !! इसे बांधे भैया !!
राखी के अटूट बंधन में !!
हैप्पी रक्षा बंधन भैया !!
ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते होते है बड़े प्यारे !!
जैसे हमारा रिश्ता है भाई !!
तेरी खुशियों में मेरी ख़ुशी है !!
और तेरे होने से ही मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ समाई !!
हैप्पी रक्षा बंधन !!
फूलों का तारों का सबका कहना है !!
एक हजारों में मेरी बहना है !!
सारी उमर हमें संग रहना है !!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन !!
रक्षाबंधन की शुभकामनायें !!
सावन की रिमझिम फुहार है !!
रक्षाबंधन का त्योहार है !!
भाई बहन की मीठी सी तकरार है !!
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है !!
Raksha bandhan ki shubhkamnaye !!
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन !!
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन !!
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी !!
देखी से भर आया भाई का मन !!
कलाई पर रेशम का धागा है !!
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है !!
बहन को भाई से रक्षा का वादा है !!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !!
सावन का माह झरे रिमझिम फुहार !!
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार !!
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन !!
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार !!
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
हन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता !!
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता !!
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं !!
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें !!
साथ पले और साथ पढ़े हैं !!
ख़ूब मिला बचपन में प्यार !!
भाई बहन का प्यार बढ़ाने !!
आया राखी का त्यौहार !!
HAPPY RAKSHA BANDHAN!!
इसे भी पढ़े:-