र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹!!
क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹!!
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को🌹!!
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹!!
न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹!!
तूने मुझे खुशियों से नवाजा है !!
इस बहन को भाई तेरा ही सहारा है !!
दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है !!
हाँ ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है !!
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा !!
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा !!
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा ह !!
कच्चा धागा नहीं मौत को बांधा है !!
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है !!
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है !!
आया राखी का त्योहार !! छाई खुशियों की बहार !!
रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने अपनी भाई की कलाई पर प्यार !!
तू मेरे सिर का ताज है,तेरे संग जीवन भर रहना है !!
भाई का बहन से यही कहना है,हैप्पी रक्षाबंधन !!
माथे पर टिका,कलाई पर राखी,मुंह पर मुस्कान !!
दिल में प्यार,रक्षा के वचन संग बहन को उपहार यही है !!
रक्षाबंधन का त्यौहार !!
राखी की कीमत तुम क्या जानो !!
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो !!
दुआ मैं रब से मांगती हु ,और पूरी करता है भाई !!
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता !!
भाई बहन की यारी !!
पूरे जहान से प्यारी !!
ये धागा नहीं वादा है !!
बहन का भाई पर भरोसा है !!
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये !!
अनमोल है बहन !!
सदा स्नेह लुटाइये !!
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार !!
मानते है भाई बहन देते है !!
एक दुसरे को प्यार और उपहार !!
प्रेम की डाली मुंह पर लाली !!
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई !!
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली !!
मेरी प्यारी बहना तुम जल्दी घर आना !!
और मेरे लिया सुन्दर सी राखी लाना !!
हैप्पी राखी !!
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है !!
हर तरफ खुशियों की बौछार है !!
और बंधा एक रेशम की डोरी में !!
भाई-बहन का प्यार है !!
इसे भी पढ़े:-