Best Quotes status in Hindi 2023 |कोट्स, स्टेटस

quotes status for instagram

हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है !!
पर महसूस बहुत कम करते हैं !!

सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है !!
जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन का !!

रोज़ रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ !!
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !!

ज़िन्दगी को समझना हो तो पीछे देखो !!
अगर जीना हो तो आगे देखो !!

अच्छे लोगों का हमारी ज़िन्दगी में आना क़िस्मत होती है !!
और उन्हें संभालकर रखना हमारा हुनर होता है !!

ज़िन्दगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो यारों !!
मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से !!

एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है !!
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से चाहते हैं !!

किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती !!
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है !!

क्या लिखूँ मैं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों !!
वो लोग ही बिछड़ गए जो कभी ज़िन्दगी हुआ करते थे !!

ज़िन्दगी हमें बस एक ही बार मिलती है !!
अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी है !!

जब तक यह जान पाते है कि ज़िन्दगी क्या है !!
तब तक यह आधी ख़त्म हो चुकी होती है !!

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है !!
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है !!

ज़िन्दगी मैं तो मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का !!
तू मुझसे जहाँ कहेगी उतर जाऊँगा !!

ज़िन्दगी जीने के लिए बस एक पल ही काफ़ी है !!
बशर्ते आपने उसे किस तरह जीया !!

जीवन न तो भविष्य में है और न ही अतीत में है !!
जीवन तो केवल इसी पल में है जिसे आप जी रहे हो !!

इसे भी पढ़े:-


  1. Happy Women’s Day Quotes In Hindi | महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी
  2. Emotional Quotes in hindi | इमोशनल कोट्स इन हिंदी

Leave a Comment