251+ Best Pati Patni Jokes in Hindi | images for whatsapp status

मायके गई हुई पत्नी ने अपने पति को
फोन किया और कहा कि अब मुझे ले जाओ !!
पति – कुछ दिन और रह लो !!
पत्नी – नही जी भैया ,भाभी, बहन,मम्मी,
पापा सब से दो – दो
तीन – तीन बार लड़ाई कर ली
लेकिन तुम्हारे जैसा मज़ा नही आता !!

Wife – आपको मेरी सुंदरता ज्यादा
अच्छी लगती है या मेरे संस्कार !!
Husband – हा हा हा मुझे तो तुम्हारी ये
मजाक करने की आदत ज्यादा अच्छी लगती है !!

पत्नी – जानू, सोमवार को सोपींग,
मंगलवार को होटल, बुध को घुमने,
शुक्रवार को सिनेमा देखने,
शनिवार को पिकनीक
जानू कितनी मजा आयेंगी !!
पति – हा और बाकी बचा रविवार को मंदिर !!
पत्नी – क्युं !!
पति – भीख मांगने !!

पत्नी – डार्लिंग सुनते हो !!
पति – हा बोलो !!
पत्नी – मेरी उम्र 50 की होते हुए भी
आपका एक दोस्त मेरे हुश्न
की तारिप करता है !!
पति – वो मुंगेरीलाल होगा !!
पत्नी – आपको कैसे पता चला !!
पति – वो साला भंगार का व्यापारी है !!

पति-पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ !!
पत्नी घर छोड़कर अपने मायके चली गई !!
वो इतने गुस्से में थी कि रास्ते में ही पति को मैसेज किया !!
अपने मोबाइल से अब मेरा फोन
नंबर भी डिलीट कर देना !!
पति ने जवाब दिया-
Who is this !!

पति के खराब Mood तथा पत्नी के
खराब Mood में क्या अन्तर है !!
पति का खराब Mood साधारण
Viral बुखार की तरह है,
जिसका प्रभाव केवल वह स्वयं
महसूस करता है !!
परन्तु पत्नी का खराब Mood कोरोना
जैसा होता है जिसके सम्पर्क में
आनेवाले सभी प्रभावित होते हैं !!

पत्नी- सुनो, सामने वाले पड़ोसी
नई कार लाए हैं, आप भी !!
पति- बगल वाले ने तो दूसरी
शादी भी कर ली है,
मैंने कभी कुछ कहा !!

पत्नी नये टाइट जूते पहन कर
मुश्किल से चल पा रही थी !!
पति ने देख कर पूछा-
जूते ऑनलाइन खरीद के लिए क्या !!
पत्नी बोली- ना जी पेड़ से तोड़े !!
पति- जल्दी कर दी डार्लिंग
पकने देती तो तेरे नाप के हो जाते !!

सोते हुए पति को चूमना,
प्यार की अदाओं में से
एक खूबसूरत अदा है !!
लेकिन हिंदुस्तानी बीवियाँ
सोते हुए पति की कभी जेब
टटोलती है तो कभी मोबाईल !!

बीवी सोहर से लड़ रही थी,
सोहर ने तंग आकर अपनी
साँस को Whatsapp किया !!
आपकी प्रोड्क्ट मेरे मुताबिक नहीं है,
और मैं इसे लौटा कर आपसे
एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ !!
थोडी देर में साँस ने जवाब दिया –
वॉरंटी खत्म हो चुकी है,
रिफंड या एक्सचेंज की पोलीसी नहीं है !!
प्रोडक्ट की पर्फोमेन्स बेहतर करने के लिये
बालों से पकड़ कर दिन में 2 दफा धुलाई करें !!

Leave a Comment