251+ Best Pati Patni Jokes in Hindi | images for whatsapp status

Pati Patni ke jokes in hindi

पत्नी- आप मुझे रानी क्यों बोलते हो !!
पति- क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो
जाता है !!
पत्नी(गुस्से से)- तुम्हे पता है किं में तुम्हे जान
क्यों बोलती हूं !!
पति- नहीं बताओ तो जरा !!
पत्नी- जानवर लम्बा शब्द हो जाता है !!
इसलिए सिर्फ जान बोल देती हूं !!

बीवी ने पुछा !!
मुमताज के गुजरने के बाद
उसकी याद में शाहजहा ने –
ताज महल बनवाया था !!
मेरी याद में आप क्या बनवाओगे !!
पति ने भी प्यार से केह दीया !!
पूड़ी-सब्ज़ी !!

पति- मेरे सीने में बहुत दर्द हो
रहा हैं, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए
कॉल लगाओ !!
पत्नी- हाँ, लगाती हूँ, अपने
मोबाईल का पासवर्ड बताओ !!
पति- रहने दो, अब थोडा ठीक
लग रहा है, शाम को दिखा देंगे !!

451+ Best Dard Bhari Bewafa Shayari Photo | बेवफा शायरी इन हिंदी

बीवी ने नई सिम खरीदी
और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी !!
वह किचन में गई और पति को फोन किया !!
बीवी – हैलो डार्लिंग !!
पति (धीरे से बोलते हुए) –
तुम बाद में फोन करना,
अभी चुड़ैल किचन में है !!
पति का इलाज़ लीलावती
अस्पताल में चल रहा है !!

पति बाल कटवाकर घर लौटा
तो पत्नी से बोला !!
देखो मैं तुमसे दस साल छोटा
लगता हूँ या नही !!
हाजिर जवाबी पत्नी बोली-
मुडन करवा लेते ऐसा लगता
अभी अभी पैदा हुए हो !!

पति-पत्नी का झगड़ा हो रहा था !!
पत्नी- तुम्हें मेरी आवाज़ से बहुत
परेशानी हैं न, बस आज के बाद तुम
मेरी आवाज़ नहीं सुनोगे !!
पति- क्यों, क्या तुम गूंगी होने वाली
हो !!
पत्नी- नहीं, मैं तुम्हें बहरा करने वाली हूं !!

पति ने दूसरे कमरे से पत्नी को
व्हाट्सएप किया- अगर मुन्ना सो
गया हो तो मैं आ जाऊँ !!
उधर से मैसेज आया- मम्मी सो
गई है और मैं उनके मोबाइल पर
गेम खेल रहा हूँ !!

दोस्त- बीवी से झगड़ा बन्द हुआ क्या !!
पति- घुटनों पर चलकर आई थी मेरे
पास, घुटनों पे !!
दोस्त- क्या बात कर रहा है !!
पति- और नहीं तो क्या !!
पति- बोली पलंग के नीचे से बाहर आ
जाओ, अब नहीं मारूंगी !!

पत्नी चिल्ला कर बोली- आज
शाम को जल्दी घर आ जाना !!
पति- क्यों कुछ खास है क्या !!
पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे
हैं !!
पति- मेरा दिमाग मत खाओ !!
मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है !!
पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ
रही हैं !!
पति खुश होकर- अरे डार्लिंग,
तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
पक्का टाइम से आ जाऊंगा !!

एक आदमी जब ससुराल से बीवी
लेकर चलने लगा तो उसकी सास ने
उसको 100 रूपये दिए !!
लेकिन घर पहुँचते ही उसने
पत्नी से कहा तेरी माँ ने मेरी बेइज़्ज़ती
कर दी मैं 150 रूपये के केले लेकर गया था !!
और उन को मुझे 100 रूपये पकड़ाते
शरम नहीं आयी !!
इतना सुनकर पत्नी माथा पकड़कर बैठ
गयी !!
और बोली तू मुझे लेने गया था या वहाँ
केले बेचने गया था !!

Leave a Comment