251+ Best Pati Patni Jokes in Hindi | images for whatsapp status

Best Pati Patni Jokes in Hindi for whatsapp

पति – तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या !!
पत्नी – क्यों !!
पति – थू कितनी गन्दी सब्जी
बनाई है !!
पत्नी – चुपचाप खा लो मेरी इसी सब्जी को !!
फेसबुक पर 9 लोगों ने लाइक किया !!
और 107 लोगों ने शेयर किया !!
और 129 लोगों ने कॉमेंट किया !!
वाओ यम्मी !!
बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं
आता !!

पत्नी- जब तुम शराब पीकर
आते हो तो बहुत काम आते हो !!
पति- वो कैसे !!
पत्नी- कल जब तुम नशे में
आए तो तुमने घर के सारे
बर्तन धो दिए और मेरे पैर भी
दबाए !!

Sad Quotes | Best 151+Quotes,images,Sad quotes status for Boy |

पति – दिन भर सोती रहती हो !!
पत्नी – तो क्या आराम भी ना करूं !!
पति – चाय बना दो जल्दी से !!
पत्नी – खुद बना लो ना !!
पति – मेरे सर में तेज दर्द है !!
पत्नी – हां तो मेरे भी गले में दर्द है !!
पति – ठीक है इधर आओ,
तुम मेरा सर दबा दो !!
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ !!

बहुत सारी खोजों के बाद,
अब पता चला है कि
पति पत्नी की लडाई की
मुख्य वजह है “पंडित” !!
क्योंकि इसी ने फेरों के समय
आग में घी डाला था !!

पति – मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है !!
पत्नी – अरे वाह मेरे पति परमेश्वर,
आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया !!
इसमें मेरी नई सैंडल है !!

पति – शादी के समय सात
फेरे लेते वक्त तुमने वचन
दिया था और स्वीकार
किया था कि, मेरी इज्जत करोगी,
मेरी सब बात मानोगी !!
पत्नी – तो क्या इतने लोगो के सामने
तुमसे बहस करती !!

पत्नी – आय लव यू,
तुम्हारे प्यार में मर
जाऊंगी, मिट जाऊंगी
ज़हर पी लूगी, फना हो
जाऊंगी !!
पति – देख लो जैसा
तुमको ठीक लगे !!

पत्नी – आप मोटे बहुत हो गए हो !!
पति – तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो !!
पत्नी – पर मैं तो माँ बनने वाली हूँ !!
पति – तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ !!

पति (पत्नी से)- ये क्या तुम एक और
सूट ले आयी !!
अभी परसों ही तो !!
पत्नी चिल्लाकर बोली- क्या परसों !!
बोलो.. बोलो क्या कहा तुमने !!
रुक क्यों गये !!
क्या परसों !!
बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना !!
बताओ क्या परसो !!
पति- कुछ नही, मैं बस यह कह रहा
था की !!
परसों भी एक ही सूट लायी थी पगली,
आज तो दो ले आती !!

पति- तुम्हें जीवन में क्या चाहिए !!
पत्नी- पैसे !!
पति- पैसों को साइड में रख दो
और फिर बताओ जीवन में तुम्हें
क्या चाहिए !!
पत्नी- साइड में रखे हुए पैसे !!

Leave a Comment