Best Pati Patni Jokes in Hindi
पत्नी- उठो सुबह हो गई !!
पति- आंखें नहीं खुल रही हैं,ऐसा
कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए !!
पत्नी- रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे,
वो मेरी दूसरी ID है, अब बेचारे पति
को 3 दिन से नींद नहीं आ रही है !!
शक की इंतहा तो देखो !!
पत्नी – तुम्हारी शर्ट में तो एक
भी बाल नहीं मिलता है !!
पति – हां तो क्या हुआ !!
मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली !!
पत्नी अपने पति के साथ
मायके जाते हुए !!
पत्नी- देखो जी अपना मूड ठीक रखना और
वहाँ पर कोई झगड़ा नहीं करना मेरे साथ !!
पति – क्यों !!
पत्नी – अरे वो मेरे पापा का घर है !!
पति – अच्छा तो वो तेरे बाप का घर है !!
और मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र
का मैदान है !!
जो रोज बिना बात के महाभारत करती है !!
551+ Best Smile Quotes in Hindi with Images | मुस्कुराहट कोट्स हिंदी में
पत्नी- आपने मुझ में
क्या देख कर शादी की !!
पति- कुछ नहीं बस
बचपन से शौक था बड़े
पंगे लेने का !!
पति – आज खाना क्यों नहीं बनाया !!
पत्नी – गिर गई थी लग गई !!
पति – कहाँ गिर गई थी और क्या लग गई थी !!
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आँख लग गई थी !!
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने
लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा !!
गरीबों की मदद करने लगा !!
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की
भक्ति में लग गया !!
अब पत्नी फ़ोन पर, अपने पति के बारे
में सहेली को बता रही थी- कमीना
अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में
लगा हुआ है !!
151+ Best Romantic quotes in Hindi | For Wife, Husband with images |
पत्नी- अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना
दिखूं तो आपको कैसा लगेगा !!
पति(खुशी से)- अच्छा लगेगा !!
फिर तो पत्नी उसे सोमवर को भी
ना दिखी !!
मंगलवार को भी नहीं दिखी !!
बुध को नहीं, गुरुवार को भी नहीं दिखी !!
शुक्रवार को जब आँख का सुजन थोड़ा
कम हुआ तब -थोड़ी दिखाई
देना शुरू हुई !!
एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की
दुकान में झगड़ रहा था !!
पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो !!
पति- नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे !!
दुकानदार- साहब जी, महिला दिवस
भले ही चला गया है, लेकिन मैडम जो
कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना !!
पति -अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है !!
लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा
हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे माँजूगा कैसे !!
पति – तुम बहुत हसीन हो !!
पत्नी – छोड़ो ना !!
पति – तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है !!
पत्नी – छोड़ो ना !!
पति – तुम्हारे बाल
बिलकुल रेशम जैसे हैं !!
पत्नी – अजी छोड़ो ना !!
पति – तुम्हारी आवाज़
कितनी सुरीली है !!
पत्नी – हे भगवान !
अब छोड़ो भी !!
पति – इतनी लंबी-लंबी
तो छोड़ रहा हूँ !!
अब और कितनी छोडू !!