One sided love sad shayari
बदलते वक्त के साथ सब कुछ बदला !!
कुछ नहीं बदला तो तुम्हारे लिए !!
मेरा प्यार नहीं बदला !!
एकतरफा प्यार ही सही मगर !!
झूठी उम्मीद ही दिला देते !!
मैं पूरी उम्र इंतज़ार कर लेता !!
ज़रूरी नहीं की हर शिकायत लफ़्ज़ों में ही !!
की जाये कुछ नाराजगियां चुप रह कर भी !!
जताई जाती हैं !!
मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने कितना वक्त !!
गवा दिया और वो मेरी कभी थी ही नहीं उसने !!
मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया !!
पलट कर जवाब देना बेशक गलत है !!
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की !!
हदें भूल जाते हैं !!
तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती हैं !!
इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना !!
कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे !!
मत पूछ के कितनी मोहब्बत है,तुझसे !!
ऐ बेखबर,बारिश की बूँदे भी तुझे छू लें !!
तो हम बादलों से जलने लगते है !!
मेरे साथ तुम रहोगी तो सारी बलाये !!
टल जाएगी तुझे छूना तो चाहता हु !!
मेरी सारी ऊँगली कट जाएगी !!
चुकाना पड़ता है !!
कुछ खुशबू सा लिखना था !!
क़िरदार से ज़्यादा क्या लिखूं !!
सुनो अब ज़िंदगी लिखनी है !!
दोस्त और रिश्तों से ज़्यादा क्या लिखूं !!
हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है !!
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है !!
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,शायद !!
आप ने भी याद करना छोड़ दिया है !!
कुछ लफ्ज़ हम आम लिखते है !!
पागल खुद को सरेआम लिखते है !!
पिला दो अभी नशीली आंखों से !!
इन आँखों को हम जाम लिखते हैं !!
ख़ुश्बू को भी काटने की अदा रखता है !!
मेरा हमसाया मुझे ख़ुद से जुदा रखता है !!
इतनी बिनाई तो रख अपनी नज़रों में शम्स !!
झुकी पल्कों में दिखे तुझे वो कहाँ रखता है !!
हर प्यार में एक एहसास होता है !!
हर काम का एक अंदाज होता है !!
जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर !!
हर किसी को अपनी पसंद पे नाज़ होता है !!
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है !!
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है !!
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख !!
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है !!
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी !!
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी !!
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए !!
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी !!
इसे भी पढ़े:-