Shayari one sided love
किस बात पर तेरा मिजाज इतना बदल !!
सा गया है,क्या कोई खता हुई है हमसे या !!
फिर तेरा किसी और पे दिल आ गया है !!
Lockdown तो अब हो रहा हैं !!
मैंने तो पहले से तुम्हे दिल मे छुपा रखा हैं !!
तुम तो क्या मैं खुद भी तुम्हें बाहर ना जाने दु !!
बदलते लोगों को उगते सूरज को !!
सलाम करते देखा है ,मैंने तो वक़्त को !!
भी अपना ‘बयान’ बदलते देखा है !!
मिल जाए जो आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है !!
जो तकदीर में ना लिखा हो,पाने की ख्वाहिश तो !!
बस उसकी है !!
किस बात पर तेरा मिजाज इतना बदल- सा गया है !!
क्या कोई खता हुई है हमसे या फिर तेरा किसी और !!
पे दिल आ गया है !!
हम उनसे उनकी शिकायत करे भी तो कैसे !!
हमारे होठोंकी जरासी हलचल होती हैं !!
और वो अपने होठोंसे उन्हें सील देते हैं !!
वो मिल जाये मुझे,काश किसी बारिश की !!
बूंद की तरह,अपने दिल में जगह बनाकर !!
उसे छुपा लू मोतियो तरह !!
तुम्हे मुहोब्बत नापनी हैं कोई बात नही !!
तुम आसमाँ में तारे कितने हैं वही गिनके बतादो !!
तुम्हारे नापनेकी काबिलियत पर शक हैं हमे !!
तुम्हे मुहोब्बत नापनी हैं कोई बात नही !!
तुम आसमाँ में तारे कितने हैं वही गिनके बतादो !!
तुम्हारे नापनेकी काबिलियत पर शक हैं हमे !!
ये माना कि तू आज मुझसे बात नहीं करेगी !!
लेकिन देखना एक दिन उस खुदा से भी तू !!
मेरी फरियाद करेगी !!
किसी इंसान की गलती का एहसास होने पर !!
उसे माफ करना सही है,या फिर उसे सजा !!
देकर रोज-रोज मरने के लिए छोड़ देना !!
बदले-बदले से दिखते हो जनाब !!
क्या बात हो गयी ,शिकायत हमसे है !!
या फिर किसी और से मुलाकात हो गयी !!
लो तुम पर कर्ज रही हमारी वफ़ा !!
कभी करना तुम भी किसीसे वफ़ा हमारी तरह !!
और फिर भी जाने जाना दुनिया मे बेवफ़ा !!
मुक्कदर में हो या ना हो ,तुम इस दिल मे !!
हमेशा हो,किस्मत को मंजूर हो या ना हो !!
तुम इस नादान वृन्दा की आखिरी मंजिल हो !!
मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाती है !!
ये सर्द रातें तेरी तस्वीर और !!
उन तस्वीरों से हुई बातें !!
इसे भी पढ़े:-