Best One Sided Love Shayari In Hindi 2023 | एकतरफा प्यार शायरी

Heart touching one sided love shayari

मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाती है !!
ये सर्द रातें तेरी तस्वीर और !!
उन तस्वीरों से हुई बातें !!

ज़रूरी नहीं की हर शिकायत लफ़्ज़ों में ही !!
की जाये कुछ नाराजगियां चुप रह कर भी !!
जताई जाती हैं !!

पलट कर जवाब देना बेशक गलत है !!
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की !!
हदें भूल जाते हैं !!

मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने कितना वक्त !!
गवा दिया और वो मेरी कभी थी ही नहीं उसने !!
मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया !!

मोहब्बत यू ही किसी से हुवा नहीं करती !!
खुद को भूलना पड़ता है किसी को अपना !!
बनाने के लिए !!

मेने किसी को खो दिया जो मुझसे प्यार !!
नहीं करता था लेकिन तुमने वो खोया है !!
जो सिर्फ तुमसे ही प्यार करता था !!

तेरी मोहब्बत की तलब है इसलिए
हाथ फेलाते हैं,वरना हम तो कभी अपनी
जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मांगते हैं !!

मुझे ये यकीं है तुम्हारी !!
ये दुआ कभी कबूल ना होगी !!
की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी !!

उम्मीद पर दुनिया टिकी है !!
और मैं भी टिका हूँ,कहीं शायद !!
मेरा एकतरफ़ा इश्क़ तुमसे दोतरफा हो जाए !!

पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है !!
मैं प्यार मान लू,न कह के तुम हंस देती हो !!
कैसे मैं इंकार मान लूँ !!

ना जाने कितनी मोहब्बत !!
इस बात पर खत्म हो जाती हैं !!
कि माँ बाप नहीं मानेंगे !!

किसने कहा मोहब्बत सच हो !!
तो मुकम्मल जरूर होती है !!
इश्क़ तो हमने भी पूरे दिल से किया था !!

वो प्यार ही क्या जो one-sided ना हो !!
जो है नहीं हमारा उसके लिए एक्साइटेड ना हो !!
प्यार करने का मजा ही क्या अगर वो कमिटेड ना हो !!

अजीब सा इश्क़ है मेरा !!
वो इस दुनिया में होकर भी !!
मेरी दुनिया में नहीं !!

जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है !!
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये !!
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये !!

इसे भी पढ़े:-

Leave a Comment