Shayari on one sided love
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना !!
लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम !!
एक तू ही मेरा दिलदार है लेकिन क्या करूं !!
एक दिलदार के साथ एक तरफा प्यार है !!
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया !!
भूलकर तेरी बेवफाई,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया !!
कमाल है की नज़रें तुमने भी मिलाई !!
मुझसे पर इश्क़ सिर्फ एकतरफा हुआ !!
एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में !!
सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में !!
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता !!
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं !!
हाँ मुझे रस्म-ए -मोहब्बत का सलीक़ा ही नही !!
जा किसी और का होने की इजाज़त है तुझे !!
उसपे गुरूर था मुझे के मेरा प्यार शीशे कि तरह साफ़ है !!
जब पता चला कि मेरा प्यार तो एकतरफ़ा है !!
तो मेरा गुरूर टूट गया !!
मेरा इश्क मुझे तोड़ गया !!
उसे एकतरफ़ा प्यार था ये समझने में मैं नाकाम रहा !!
वो मुझे बीच मझधार में छोड़ गया !!
उसने कहा वक्त वक्त की बात !!
है पहले तुम हमपे मरते थे अब हम तुमपे !!
मैने कहा पहले मैने एकतरफ़ा प्यार किया अब तुम करके देख लो !!
मैने उससे कभी मुलाकात नहीं कि !!
रोज़ Facebook पर उसके Profile का Banner बनता था मैं !!
प्यार सिर्फ़ मेरा था उसका नहीं !!
मेने किसी को खो दिया जो मुझसे प्यार !!
नहीं करता था लेकिन तुमने वो खोया है !!
जो सिर्फ तुमसे ही प्यार करता था !!
पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है !!
मैं प्यार मान लू,न कह के तुम हंस देती हो !!
कैसे मैं इंकार मान लूँ !!
वो प्यार ही क्या जो one-sided ना हो !!
जो है नहीं हमारा उसके लिए एक्साइटेड ना हो !!
प्यार करने का मजा ही क्या अगर वो कमिटेड ना हो !!
प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता !!
ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा !!
निकलेगा !!
इसे भी पढ़े:-