Best One Sided Love Shayari In Hindi 2023 | एकतरफा प्यार शायरी

Shayari for one sided love

एक बार खुलकर तुम इंकार भी कर जाते !!
एकतरफ़ा इश्क़ में “हमारे लिए ये भी बहुत होता” !!

नाकामी मेरी थी इश्क़ में !!
तुझे अपने इश्क़ का एहसास ना दिला सका !!

जिनके एहसासों के सहारे हम जिए जा रहे है !!
कमाल है उन्हें इस बात का एहसास तक नहीं !!

जिनके दिल साफ़ होते हैं न !!
वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं !!

अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें !!
एकतरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा !!

इश्क़ एकतरफा हो तो सामने !!
वाले की यादें ही सब कुछ होती है !!

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता !!
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !!

वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो और !!
वह मोहब्बत ही क्या जो एक तरफा ना हो !!

इश्क़ भले ही एक तरफा था मेरा !!
मगर पहल तुम्हारी नजरों ने भी किया ही था !!

मैं नहीं जानता हूँ तुम्हारी रातें कैसे काट रही है !!
मेरा तो हर पल तेरी यादों में गुज़रता है !!

यकीं हुआ की दिल का साफ़ हूँ मैं !!
तभी तो शायद ठुकरा दिया तुमने मुझे !!

इश्क़ में तुमने मुझे समझना तो दूर !!
गलत समझने के लायक भी नहीं समझा !!

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी !!
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !!

दोस्ती कब प्यार में और प्यार कब धोखे !!
में बदल जाये ,कुछ पता ही नहीं चलता !!

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल !!
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है !!

इसे भी पढ़े:-

Leave a Comment