One sided love shayari in english
अपने हिस्से में तड़प थोड़ी ज्यादा आई !!
कम तो उसने भी नहीं की थी मुहब्बत मुझसे !!
कभी इरादा हो,छोड़ कर जाने का,तो पहले बता देना !!
क्योंकि – अचानक हादसे में,अक्सर जान चली जाती है !!
बस वही जान सकता है मेरी तन्हाई का आलम !!
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है !!
हाँ मुझे रस्म-ए -मोहब्बत का सलीक़ा ही नही !!
जा किसी और का होने की इजाज़त है तुझे !!
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया !!
भूलकर तेरी बेवफाई,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया !!
इश्क़ की दुनिया का एक ही उसूल हैं !!
या तो बेपनाह,बेहद हो या फिर हो ही ना !!
दोस्ती कब प्यार में और प्यार कब धोखे !!
में बदल जाये,कुछ पता ही नहीं चलता !!
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल !!
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है !!
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना !!
लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम !!
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया !!
भूलकर तेरी बेवफाई,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया !!
एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में !!
सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में !!
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता !!
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं !!
दुआ में कमी रह गई या मेरे इश्क़ में शायद !!
तभी मेरी मोहब्बत का तुझे एहसास तक ना हुआ !!
हमने हर दुआ में तेरी ही ख़ुशी मांगी !!
अब और भला कैसे तुमसे मुहब्बत करते !!
झूठ कहते है लोग दुआएं कबूल होती है !!
हमने तो हर दुआ में हमें ही माँगा था !!
इसे भी पढ़े:-