One side love shayari english
बड़े सुकून से वो रहता है !!
आज कल मेरे बिना !!
लगता है जैसे सदियों से !!
उसके उपर बोझ थे हम !!
हर दुआ में तुम्हें माँगा !!
फिर भी दुआ कबूल ना हुई !!
हमारी तो चाहत बस एक तुम थी !!
फिर भी चाहत कबूल ना हुई !!
बड़े अदब से उन्होंने मुझे !!
इश्क़ में इंकार किया !!
कहा के मुझसे अच्छी !!
और मिल जायेगी !!
मैं शायद दुनिया में !!
ये सुनने आया हूँ !!
यार तुम बहुत अच्छे हो !!
तुम्हे कोई भी मिल सकता है !!
कुछ लफ्ज़ हम आम लिखते है !!
पागल खुद को सरेआम लिखते है !!
पिला दो अभी नशीली आंखों से !!
इन आँखों को हम जाम लिखते हैं !!
उसपे गुरूर था मुझे के !!
मेरा प्यार शीशे कि तरह साफ़ है !!
जब पता चला कि मेरा प्यार तो !!
एकतरफ़ा है ,तो मेरा गुरूर टूट गया !!
नसीब का तो पता नहीं !!
पर दुआओं में !!
हर वक़्त लबों पर !!
तेरा ही नाम आता है !!
इसे भी पढ़े:-