Pain one sided love shayari in hindi
तेरे सिवा कोई जज़्बात में नहीं !!
आँखो में वो नमी है जो बरसात में नहीं !!
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर !!
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं !!
कुछ और नही करना तुझे !!
मुझे दिवाना बनाने के लिए !!
तेरी आंखों का काजल ही काफी है !!
मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए !!
आओ पैदल ही निकल चलते हैं !!
आखिर चांद तक ही तो जाना है !!
चार कदम तुम चलना चार कदम मैं !!
बस इसी तरह एक-दूसरे का साथ निभाना है !!
हम भी परिंदो की तरह एक दिन उड़ेगे !!
लड़ना पड़े अगर रातों से तो लड़ेगे !!
इस बार न कर पाए अगर मुकाम हासिल !!
तो दुबारा उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे !!
मेरी लाइफ की सबसे बड़ी गलती !!
शायद ये ही है कि मैंने तुझे इस कदर !!
चाहा कि तेरे जाने के बाद फिर किसी !!
को चाह ना सका !!
हम तो सफर का लुफ्त उठा रहे थे !!
तुमसे निगाहे मिलने की ही तो देरी थी !!
हम खुद ही खुदको लुटा देते तुम पर !!
पर तुम्हे तो राहजनी की जल्दी थी !!
सिवा तेरे कहीं खोया नहीं मैं !!
घनी जुल्फों तले सोया नहीं मैं !!
कोई चुभती हुई तू बात तो कह
बहुत दिन हो गए रोया नहीं मैं !!
मुक्कदर में हो या ना हो !!
तुम इस दिल मे हमेशा हो !!
किस्मत को मंजूर हो या ना हो !!
तुम इस नादान वृन्दा की आखिरी मंजिल हो !!
अक्सर रोज सपने देखते हैं लोग !!
थोड़ी देर के लिए ही सही पर खुश होते हैं लोग !!
बेशक सपने पल दो पल के लिए ही आते हैं !!
पर इन पलों में जन्नत को जी लेते हैं लोग !!
बस तुम कोई उम्मीद !!
दिला दो मुलाकात की !!
इंतज़ार तो मैं !!
सारी उम्र कर लूँगा !!
वक़्त बदला !!
हालात बदले !!
जज़्बात बदले !!
लोग बदले !!
ना बदल सके तो बस हम !!
दोस्ती कब प्यार में !!
और प्यार कब धोखे !!
में बदल जाये !!
कुछपता ही नहीं चलता !!
कुछ खुशबू सा लिखना था !!
क़िरदार से ज़्यादा क्या लिखूं !!
सुनो अब ज़िंदगी लिखनी है !!
दोस्त और रिश्तों से ज़्यादा क्या लिखूं !!
अगर मोहब्बत उनसे न मिले !!
जिसे आप चाहते हैं !!
तो मोहब्बत उसको ज़रु देना !!
जो आपको चाहते हैं !!
हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है !!
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है !!
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,शायद !!
आप ने भी याद करना छोड़ दिया है !!
इसे भी पढ़े:-