Nida Fazli Quotes In Hindi

दिल में न हो जुरअत तो मोहब्बत नहीं मिलती !!
ख़ैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती !!

बाग़ में जाने के आदाब हुआ करते हैं !!
किसी तितली को न फूलों से उड़ाया जाए !!

सीधा-साधा डाकिया जादू करे महान !!
एक ही थैले में भरे आँसू और मुस्कान !!

घी मिस्री भी भेज कभी अख़बारों में !!
कई दिनों से चाय है कड़वी या अल्लाह !!

तुम भी लिखना तुम ने उस शब कितनी बार पिया पानी !!
तुम ने भी तो छज्जे ऊपर देखा होगा पूरा चाँद !!

वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में !!
जो दूर है वो दिल से उतर क्यूँ नहीं जाता !!

सब कुछ तो है क्या ढूँडती रहती हैं निगाहें !!
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यूँ नहीं जाता !!

कहाँ चराग़ जलाएँ कहाँ गुलाब रखें !!
छतें तो मिलती हैं लेकिन मकाँ नहीं मिलता !!

जो हो इक बार वो हर बार हो ऐसा नहीं होता !!
हमेशा एक ही से प्यार हो ऐसा नहीं होता !!

नक़्शा उठा के कोई नया शहर ढूँढिए !!
इस शहर में तो सब से मुलाक़ात हो गई !!

Leave a Comment