Shubh Navratri Wishes
मां करती सबका उद्धार है !!
मां करती सबकी बेड़ा पार है !!
मां करती सबका उद्धार है !!
मां सबके कष्टों को हरती है !!
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है !!
मां की महिमा का गुणगान करो !!
नवरात्रि में तुम मां का ध्यान करो !!
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति !!
अबकी बार कुछ दिन उपवास करो !!
देवी के कदम आपके घर में आये !!
आप खुशहाली से नहाए !!
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ !!
नवरात्रि शुभकामनाएं !!
माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं !!
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,माँ तेरी आराधना में !!
नवरात्रि की शुभकामना !!
माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार !!
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार !!
जन-जन का मन अब तो हर्षित है !!
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार !!
मेरे दिल मे आज क्या है माँ कहो तो !!
मैं सुना दूँ माँ तुझे देखता रहूं मैं !!
तेरीसेवा में जीवन बिता दूं आते जाते जो !!
मिलता है अपना लगता है !!
हे माँ,तुमसे विश्वास ना उठने देना !!
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं !!
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं !!
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना !!
देवी के कदम आपके घर में आएं !!
आप खुशियों से नहाएं !!
परेशानी आपसे आँखें चुराएं !!
नवरात्रि की शुभकामनाएं !!
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी !!
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी !!
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती !!
आपकी हर मनोकामना हो पूरी !!
जय माँ दुर्गा !!
राम होने में या रावण में है अंतर इतना !!
एक दुनिया को ख़ुशी दूसरा गम देता है !!
हम ने रावण को बरस दर बरस जलाया है !!
कौन है वो जो इसे फिर से जन्म देता है !!