नवरात्रि की शुभकामनाएं स्टेटस
माँ की महिमा का गुणगान करों !!
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों !!
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति !!
अबकी बार कुछ दिन उपवास करों !!
हैप्पी नवरात्री !!
मेरे दिल मे आज क्या है !!
माँ कहो तो मैं सुना दूँ !!
माँ तुझे देखता रहूं मैं !!
तेरी सेवा में जीवन बिता दूं !!
आते जाते जो मिलता है !!
अपना लगता है !!
माँ के ख़यालों में रहते हैं जबसे !!
जीवन स्वर्ग से लगता है !!
पग-पग में आपके फूल खिलें !!
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले !!
कभी ना हो दुखों का सामना !!
आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना !!
माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार !!
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार !!
जन-जन का मन अब तो हर्षित है !!
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार !!
हो जाओ तैयार !!
माँ अम्बे आने वाली है !!
सजा लो दरबार !!
माँ अम्बे आने वाली हैं !!
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन !!
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन !!
रूठी है तो मना लेंगे !!
पास अपने उसे बुला लेंगे !!
मैया है वो दिल की भोली !!
बातों में उसे लगा लेंगे !!
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई !!
होकर सिंह पर सवार माँ शेरावाली आ गई !!
होगी अब हमारी हर मनोकामना पूरी !!
हरने हमारे सारे दुख माता रानी हमारे द्वार आ गई !!
बहुत दूर अभी जाना है !!
चिंतन का दामन थामा है !!
क्यों डरु इस बेहरुपी ज़माने से !!
जब मेरी माँ ने मुझे अपना माना है !!
जय माता दी !!
मेरे दिल मे क्या है माँ कहो तो मैं सुना दूँ !!
माँ तुझे देखता रहूं मैं तेरी सेवा में जीवन बिता दूं !!
आते जाते जो मिलता है वो सब अपना लगता है !!
माँ के ख़यालों में रहने लगे जबसे जीवन स्वर्ग सा लगता है !!
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी !!
आपकी कोई आरजू अधूरी न हो !!
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती !!
आपकी हर मनोकामना हो पूरी !!