Table of Contents
वो मुझे हमेशा याद करती होगी !!
ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ !!
बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में !!
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे !!
तेरे साथ गम भी अपना लगता है !!
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है !!
बस एक वही मेरी ठहराव थी !!
मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में !!
आज मेरे आइना ने भी कह दिया !!
तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता !!!
तुझसे मिलकर खुशी हुई पर फिर भी है दर्द दिल का !!
ये जिंदगी की राहों में मोहब्बत का सफर अजीब है !!
दिल की गहराइयों में छुपी है दर्द की कहानियाँ !!
रोता हूँ रातों को तुझे याद करके कितना हूँ अजीब है !!
आँखों में आँसू बिना बात के बहते हैं !!
कुछ खो गया है तेरे बिना ये दिल सब जानता है !!
दर्द भरी रातों में छुपा हुआ हूँ मैं !!
कितनी रातें गुजारी बिना तुझ ये दर्द बेहद अजीब है !!
जिंदगी के सफर में मिले हैं हजारों दर्द !!
पर तेरी यादों में खोकर ये दर्द सबसे अजीब है !!
Suvichar In Hindi 2023 | सुविचार हिंदी में
Narazgi Shayari In Hindi
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है !!
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !!
जिंदगी ही नहीं रात भी तनहा !!
लगने लगी है तुम्हारे बिना !!
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते !!
संभल जा ऐ दिल तुझे बस रोने का बहाना चाहिए !!
उदास कर देती है हर रोज ये शाम !!
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !!
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा !!
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !!
उम्र कैद सी लगती है जिंदगी !!
जब से उनकी रूह से निकल गए हम !!
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की !!
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया !!
शिकायत तुझसे नही तेरे वक़्त से है !!
जो तुझे कभी मिला ही नहीं मेरे लिए !!
हर पल तुम्हारी याद आती है !!
किसी पल तुम भी आओ न !!
जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते हैं !!
तो उसकी फोटो जूम करके देख लेते है !!
Hanuman Ji Status In Hindi 2023 | हनुमान जी शायरी
Narazgi Shayari
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब !!
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब !!
खुदा से दुआ करता हूँ सिर्फ इतना !!
तू खुश रहे मेरे दर्द को तू न जाने ये ही काफी है !!
ये दर्द अजीब है ये तन्हाई अजीब है !!
पर तुझसे मोहब्बत करने का अजीब है अहसास है !!
दर्द भरी रातों में तन्हाई का दरिया है !!
आँसूओं की बूँदें यादों की बारिश है !!
दिल टूटा है फिर से ख्वाबों की गलियों में !!
खो गए हैं सपने बिखर गई हैं आशाएं !!
कितनी बार बोलूं अपनी तक़दीर से हूँ मैं !!
पर कभी ना कभी दिल को है यक़ीं आसूं
खुद को खो बैठा हूँ अपने दर्दों में ही !!
दिल की गहराइयों में बिखरा हूँ खुद को गुमान में !!
जबसे वो चली गई तबसे ही खो गई मुस्कान !!
अब तो सिर्फ यादें हैं और एक बेसब्री की बहान !!
ये जिन्दगी की कठिन राहें तो जैसे सजाती हैं मुझको !!
दर्द के इस सफर में खोते जा रहा हूँ मैं अपनों को !!
इन आँसूओं की कश्ती में सब कुछ बिखर गया है !!
खुद से ही लड़ना है अपने दर्दों का साहिल बनाना है !!
जिंदगी की ये चुटियाँ ये सब ख्वाब हैं फिक्रों की !!
दर्द के इस समंदर में खुद को बिखेरने की आजादी !!
Happy New Year Shayari In Hindi 2024 | फनी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी
नाराजगी शायरी हिंदी
दर्द-ओ-ग़म की कहानी जिन्दगी है !!
आँसू की बुनाई फिर भी अधूरी है !!
खुद से जुदा हो जाने का एहसास है !!
कितना बेजार हूँ ये सच कुछ तो है !!
ख्वाबों की दुनिया में हो गए हैं हम खो !!
खो गए हैं हम अपने आप में बिल्कुल !!
बिछड़ने का दर्द भी है एक क़िस्सा !!
पर ये ख़ुद अपने आप को सजाता है !!
अपनी तक़दीर से हैं हम अब बेख़बर !!
जिंदगी की तरफ देखते हैं बेबसी से !!
कितने दर्द हैं दिल मे छुपा बैठे हैं !!
सबको दिखा कर हंसते हैं हम खुद को !!
ये जिंदगी है कुछ भी नहीं बस एक माया !!
बदल जाती है रूप फिर भी यादें बनी रहती हैं !!
अपने ही अंदर खो गए हैं हम !!
कहाँ खो गए हैं हम ये तो खुद नहीं पहचानते !!
दिल की दहलीज़ पर बैठे हैं हम अब !!
रिश्तों का गुज़राह बस ख्वाबों में है !!
खुद को खो बैठे हैं हम इस जिंदगी में !!
सच्चा प्यार तो बस एक ख्वाब सा है !!
बदलती है ये दुनिया रोज़ बस हम तो हैं यहाँ !!
सिर्फ यादें बचती हैं जो बीत गई वक़्त की कहानी में !!
Naraz shayari
इन दर्दों को पिघलने दो ये आँखों में !!
हो सकता है खुदा की मेहरबानी में !!
कुछ भी नहीं है हाथों में आज फिर !!
दर्द की मिठास को अपनी आँखों में छुपाया है !!
दिल के दर्द को दिल में छुपा बैठे हैं !!
रोते हैं हम रात को और हँसते हैं दिन में !!
ज़िंदगी के सफर में दर्द ही मिलेंगे हमें !!
मगर दोस्ती के लम्हे यादगार होंगे बस वो ही !!
कभी खुशियों का पल अब तन्हाई का सफर है !!
दिल टूटा है और अब खुद से ही प्यार है !!
दर्द भरी रातों में बेहतरीन अदाओं के साथ !!
हमने तन्हाई को अपना साथ मान लिया है !!
जब भी दर्द का सामना होता है जिन्दगी में !!
हम खुद को खो बैठते हैं और ये खेल होता है जिन्दगी का !!
कभी न कभी तो हर दर्द का अंत आता है !!
बस यकीन रखो खुशियों का इंतजार होता है जिन्दगी में !!
ये दर्द भरी शायरी तुम्हारे दिल के साथ है !!
मगर याद रखो हमेशा तुम्हारे साथ हैं हम !!
दर्द भरी रातों में जब आंसू बह जाते हैं !!
दिल की गहराइयों से ये बातें कह जाते हैं !!
तन्हाई में जब बस जाता है दर्द का बोझ !!
आंखों से बहने वाले आंसू ही हमारे साथ होते हैं !!
Best Hard Work Beats Talent Quotes
Narajgi
दिल के अफसोसों को कैसे बयां करें हम !!
कलम चुप हो जाती है जब दर्द की रातें होती हैं !!
खुद को खोकर भी हम अपने हौसलों को संभालते हैं !!
क्योंकि दर्द की राहों में भी हम खुद को खोते हैं !!
ये जिन्दगी की राहों में हमने सीखा है !!
दर्द को अपने दिल से बयां करना भी कभी-कभी जरूरी होता है !!
आंखों के पानी से भिगी हर रात को याद करता हूँ !!
दर्द भरी रातों में अपनी तन्हाई के साथ बिताता हूँ !!
इस जिन्दगी के सफर में हर कदम पर है दर्द !!
पर हर दर्द के पीछे छुपा होता है एक नया सवेरा !!
दर्द के इस सफर में हम हार नहीं मानते !!
क्योंकि दर्द के बावजूद भी हम आगे बढ़ते हैं !!
कभी-कभी ये दर्द हमारी तक़़दीर का हिस्सा बन जाता है !!
और हम इसे बेहद गर्मी से अपने दिल में छुपा लेते हैं !!
इस दर्द के साथ भी हम जिन्दगी को गुज़ारते हैं !!
क्योंकि हम जानते हैं कि ये दर्द हमारे इंसानियत का हिस्सा है !!
मोहब्बत के दर्द से बेहतर कुछ नहीं होता !!
क्योंकि ये दर्द हमारे दिल की गहराइयों में बस जाता है !!
दर्द भरी ये शायरी मेरी तरफ से है !!
जो इस दर्द के साथ जूझ रहे सभी दोस्तों के लिए !!
दर्द-ए-दिल को छुपाया बहुत दिन !!
सिर्फ खुशियों की बातें की हैं हमने !!
Naraj shayari
आज जब दर्द का इज़हार किया !!
तो लोगों ने हमसे बिछड़ने की बात की है !!
क्योंकि दुख दिल का छुपा नहीं जा सकता !!
वो हमारे आँगन में ही बैठा रहता है !!
खुद को तरसाने के लिए आज !!
ये शेर लिख रहा है दिल की गहराइयों से !!
दिल के दर्द को बयां करना चाहा !!
कई बार आवाज़ ने छोड़ दिया हमको !!
आँखों की जुबां तक पहुँच ना सका !!
वो दर्द बोल बोल कर ही रुला दिया हमको !!
समझ ना सके हम दर्द की भाषा !!
कितनी रातें गुज़री वो हमको पता नहीं !!
खुद को खो बैठे हैं कहीं इस दर्द में !!
जिंदगी की राहों में हमको खो दिया हमको !!
जब से वो चली गई हमारी ज़िंदगी से !!
वो दर्द हमारे दिल के साथ बस गया हमको !!
क्योंकि वो चली गई हमारे साथ नहीं !!
इस तरह से तन्हा हो गया हमको !!
क्या कहें इस दर्द के बारे में !!
बस यही है जो आज भी बसा है हमको !!
जिंदगी के इस सफर में हर कदम पर याद आती है !!
वो दर्द और उसकी ख़ास बातें जो कभी छू न सके हमको !!
Narajgi quotes
दर्द भरी रातों में खो जाता हूँ मैं !!
आँसू की बूँदों में डूब जाता हूँ मैं !!
दिल टूटा है मेरा बिना वजह के !!
खुशियों का सफर खत्म हो गया है मेरे साथ !!
यादें तेरी हैं दर्द ये मेरा !!
बिना तुझे जीना हो गया है सजा !!
आँखों में आंसू हैं दिल में दर्द है !!
तेरी यादों से मेरा दिल बहुत तरपता है !!
खो गया हूँ मैं तुझमें ही कहीं !!
खुद को पाने की तलाश में रहता हूँ मैं !!
ये दर्द और ग़म मेरी जिंदगी का हिस्सा है !!
तू न मिले तो जीना है मुश्किल सा !!
अब भी तू मेरे दिल की धड़कन है !!
मेरे ख्वाबों की जान है तू ही है मेरी खुशियों का पैगाम है !!
फिर भी दर्द की इस बसेरे में खो जाता हूँ !!
तुझसे दूर होने का ग़म हर पल सह जाता हूँ !!
ये जिंदगी का सफर बेहद ही कठिन है !!
बिना तुझे मेरा दिल अधूरा है ये सच है मेरा !!
दिल के दर्द को बयां करना है !!
वो दिल टूटा हुआ सा अब बसाना है !!
खुशियों की बस्ती थी वो हमारी !!
अब तन्हाई के साथ रहना है !!
आँखों में आंसू छुपे हैं आज भी !!
कभी छू लेते हैं वो यादों का सवाना है !!
Narazgi quotes in hindi
दिल की गहराइयों में छुपी है तकदीर की लिखावट !!
जिंदगी का सफर अब एक ख्वाब ही बना है !!
दर्द भरी ये रातें हमें सोने नहीं देतीं !!
ख्वाबों में ही हमारी दुनिया अब बसना है !!
खुद से लड़ते रहे हैं हम अपनी तकदीर से !!
फिर भी उम्मीदें रखते हैं कुछ खुदा से !!
दर्द भरी ये कहानी अब हमें याद आती है !!
खो दिया हमने अपनी हँसी को ये दर्द सताता है !!
कभी खुशियाँ थी साथ कभी ग़म बिखराए !!
अब तन्हाई ने हमारे दिल को आवाज़ दिलाई !!
ये ज़िन्दगी की कश्ती लहरों से झूमती रही !!
हर कदम पर आए दर्द बस मुस्कराती रही !!
दिल के दर्द को बयां करना है मुश्किल !!
आँखों में आंसू छुपाना है मुश्किल !!
जब से वो चली गई छूट गई मेरी राहों से !!
दिल में तन्हाई की गहरी तलाश है मुश्किल !!
कभी चाहा था उसे अपना बना सकूँ !!
पर वो चली गई छोड़ गई मेरे दिल को हंसते हुए !!
दिल के दर्द को बयां करना है मुश्किल !!
आँखों में आंसू छुपाना है मुश्किल !!
Love naraz shayari
दिल के दर्द को बयां करने का दिन आया है !!
आँखों में आंसू छुपाने का वक़्त आया है !!
ज़िंदगी ने कभी न सिखाया था दर्द का सिलसिला !!
पर हर दर्द को अपने दिल में छुपाने का वक़्त आया है !!
जब से तुम्हारी खोज में है ये दिल बेमाना !!
वक़्त ने बस मुझे तुम्हारी यादों का गीत गाने का वक़्त आया है !!
मेरे दिल की गहराइयों में छुपा है एक दर्द बेहद गहरा !!
तुम्हारी यादों के साथ में उसे बयां करने का वक़्त आया है !!
तुम्हारी यादें आती हैं रातों को !!
दिल की बेचैनी को बढ़ाती हैं बातें वो !!
दर्द भरी रातों में जब आँसू निकलते हैं !!
तुम्हारी ख्यालात से दिल को तसल्ली मिलती है !!
क्यों चले गए तुम इतनी बेमानी से !!
बिना बताए बिना साथ छोड़े बिना खफ़ाएं !!
आँखों में आँसू छोड़ गए तुम !!
और दिल को छोड़ कर हम यहाँ अकेले !!
वक़्त गुजरता जा रहा है धीरे-धीरे !!
पर दर्द तो वैसे ही है बिना किसी तब्दीरे !!
यादें बसी हैं तुम्हारी हमारे दिल में !!
मगर तुम दूर हो यह बात दुखाती है हमें !!
कुछ कहना चाहते हैं तुमसे हम !!
पर दर है कि तुम हमारी बातों को न समझो !!
इस दर्द को बयां करना मुश्किल है !!
क्योंकि तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है !!
खुदा से यही दुआ करते हैं हम !!
तुम्हें हमारे पास लौटा दे किसी तरह !!
यह दर्द और तन्हाई हमें सताती है !!
बस इसी ख्याल में रोते हैं हम रोज़-रोज़ !!
Narajgi quotes in hindi
कभी कहा न था हमने तुमसे अलविदा !!
पर अब इस दर्द को हमें सहना ही होगा !!
तुम्हारी यादों का सिलसिला हमें रुलाता है !!
ये ज़िन्दगी बिना तुम्हारे कितनी खाली है !!
कहीं न कहीं तुम्हारी यादें बस गई हैं हमारे दिल में !!
और तुम्हारे बिना यह जगह सुनी सी लगती है !!
दिल तोड़ने वालों के लिए ये शेर है !!
जो दर्द को बयां करते हैं सबसे प्यारे हिन्दी शब्दों में !!
तेरे जाने के बाद ज़िंदगी सी लगती है सदैव उदास !!
दिल में बसी है वो यादें जो कभी थी हमारी प्यास !!
दर्द भरी रातें और तन्हाई का आलम !!
तुझसे जुदा होने के बाद भी हैं हम तेरे ख्यालों में उलझे !!
कितनी आसानी से छोड़ दिया तूने मुझको !!
अब तेरे बिना जिन्दगी का गुजरना है मेरे बस में नहीं !!
कभी थी खुशियों की बहार अब है तन्हाई का सफर !!
तेरे बिना जीना लगता है बेहाल सा हर पल हमार !!
इस दर्द की राहों में है तन्हा ये दिल मेरा !!
तूने तोड़ दिया सपनों का किनारा !!
Love narazgi shayari
ये दर्द दिल के कोने में छुपा रहेगा सदैव !!
तू चाहे जैसे भी बदल जाए मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा !!
दिल की दहलीज़ पर खड़ा हूँ दर्द चुपा बैठा है !!
कितना भी हस्ता दिखूं दुख दिल में बसा बैठा है !!
दर्द का इलाज कुछ नही बातें भी अधूरी रह जाती हैं !!
खुशियों का जहाँ ताज़गी दर्द की धूप से पिघल जाती है !!
तन्हाईयों में बिताया वक़्त दिल के दरिया का ग़म हो गया !!
कभी खुश थे हम अब दर्द में बेताब रह गया !!
इस दर्द की राह में चलते चलते कहाँ खो गए हम सब !!
कुछ अपने हो गए कुछ अजनबी हो गए दर्द में ही हैं सब !!
ये ज़िन्दगी की मोहब्बत है ये जुदाई का सफर है !!
दर्द की ये बारिश बरसती रहे हम फिर भी मुस्कराते रहें !!
जब भी याद आता है वो प्यार दिल बेहलाने को तरस जाता है !!
पर दर्द की इस गहराई में खुद को ही खो जाता है !!
इन दर्द भरी बातों से बेहतर है सिर्फ एक बात याद रखो !!
खुद को तोड़ कर खुद से ही
मिलो क्योंकि जिन्दगी एक अनमोल हिरा है !!
इस दर्द को जिन्दगी का हिस्सा मानो !!
क्योंकि हर मुसीबत के बाद ही
तो होती है खुशियों की दास्तान !!
ये तस्वीरें भी अब हैं बेमाना !!
क़यामत का दिन आ गया !!
हमको भी तड़पा दिया हमको !!
Naraj hone par shayari
जब भी याद आता है वो दर्द !!
आँखों से निकलते हैं आंसू !!
बिना कुछ कहे ही दर्द बता देता हमको !!
खुदा से बस एक ही दुआ करता हूँ !!
वो खुश रहे चाहे जहाँ भी हों !!
खुदा से मेरी यही गुजारिश है !!
तुम्हारी यादों का साथ छोड़ कर जाना है !!
मेरे दिल को अब तन्हाई से
दोबारा मिलाने का वक़्त आया है !!
खुदा से यही दुआ करता हूँ मैं !!
कि तुम्हारी ज़िंदगी को फिर से
खुशियों से सजाने का वक़्त आया है !!
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं !!
मगर आस सी रहती है !!
कि तुम याद करोगे !!
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए !!
किसी को लग ना जाए !!
इसलिए सबसे दूर हो गए !!!
छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना !!
जब कोई अपना ही नहीं समझता !!
तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना !!
लोग वक्त वक्त पे दिल तोड़ देते हैं !!
सोच रहे हैं हम कि !!
दिल रखना ही छोड़ देते हैं !!
झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के !!
साथ मत खेलो क्योंकि जब दिल टूटता है !!
तो लोग टूट जाते हैं !!!
लकी होते है वो लोग !!
जिनके पार्टनर मुश्किल हालातों में !!
भी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं !!
तन्हाई में बैठ कर रोते हैं हम !!
दर्द-ए-दिल को दिल से बहलाते हैं हम !!
किसी से कह ना सके ये दर्द हमारा !!
इसीलिए हर रात खुद से सवाल करते हैं हम !!
बेवजह रोते हैं हम !!
दिल की गहराइयों से कहानी है !!
दर्द की ये अद्भुत कहानी है !!
जो हमें हर दिन रुलाने की ज़िम्मेदारी है !!
Narazgi wali shayari
ये ज़िंदगी है या कोई सज़ा क्या ये
सबकुछ है क़िस्मत की रज़ा !!
दर्द की इस राह में है बस ज़िन्दगी का
आज़िब जो हर क़दम पर हर तरफ़ बस गया !!
दिल की गहराइयों से आवाज़ आती है !!
ख्वाबों के जहाज़ उड़ाने से रोकती है !!
जिंदगी की राहों में मोहब्बत की धड़कन !!
दर्द बन कर बस जाती है और रुलाती है !!