Couple shayari muslim
मैं चाहता था निकाह में कुबूल करना !!
उसने मुझे निगाहों में भी कुबूल ना किया !!
जो बुरा कहे चुप हो जाओ जो सताए सबर करो !!
अल्लाह की कसम ऐसी ताकत बनोगे पहाड़ भी रास्ता देगा !!
जरा ये धूप ढल जाए तो हाल पूछेंगे !!
यह कुछ साए अपने आपको खुदा बताते हैं !!
आता है दाग़-ए-हसरत-ए-दिल का शुमार याद !!
मुझ से मेरे गुनह का हिसाब ऐ ख़ुदा न माँग !!
अल्लाह मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए !!
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए !!
दुआ में उसकी की खुशियां मांगता हूं !!
उन्हें खुश देखकर मैं खुश होना जानता हूं !!
खुश रहे हम दोनों सलामत रखे खुदा !!
जो बना है हमारा मियां बीवी का रिश्ता !!
यह टूटे ना कभी और ना हों हम कभी जुदा !!
निकाह कर तुम्हें ले आया हूँ !!
तेरे साथ ज़िंदगी बितानी है !!
तुम्हें हमेशा के लिए अपना बनाया हूँ !!
रिश्ता हमारा मोहब्बत का कितना प्यारा है !!
मेरा दिल तेरे सिवा किसी का नो हो पा रहा है !!
तुझसे मिलने की जिद्द यह कबसे किये जा रहा है !!
सजदे की खूबसूरती यह है कि !!
हम फर्श पर सिर रख कर जो कहते है !!
वो अर्श पर सुनी जाती है !!
इसे पढ़े:- Mood Off Shayari in Hindi