मुस्लिम कपल शायरी
अल्लाह का शुक्रिया अदा करना कभी न भूलें !!
क्योंकि वह आज सुबह आपको जगाना नहीं भूले !!
मेरे रब के सिवा मुझे !!
किसी से कोई अरमान नहीं !!
मुझे सुकून की तलाश थी !!
जवाब मिला अल्लाह के हो जाओ !!
खूबसूरत ज़िन्दगी का राज़ !!
दुआ की जाए दुआ दी जाए और दुआ ली जाए !!
वो तो अपने निकाह की तारीख बताने आये थे !!
हमें लगा हमें मोहब्बत की तालीम देने आये हैं !!
बारहा तेरा इंतिज़ार किया !!
अपने ख़्वाबों में इक दुल्हन की तरह !!
क्या करे अंदाज़-ए-बयाँ आपकी निगाहों का !!
देखते ही निकाह करने को दिल करता हैं !!
वो ज़ालिम बात करने तक करने को राजी नहीं !!
और हम निकाह की हसरत लगाएं बैठे हैं !!
इस बात को छोड़ कर क्या हो रहा हैं !!
की उनका भी अब निकाह हो रहा हैं !!
एक ही ख्वाहिश हैं इस दिल की !!
खुद को तुम्हारे नाम लिख दूँ उम्र भर के लिए !!
इसे पढ़े:- Funny Love Shayari in Hindi