Muslim couple shayari image
बंदगी हमने छोड़ दी ए फ़राज़ !!
क्या करें लोग जब ख़ुदा हो जाएँ !!
बस जान गया मैं तेरी पहचान यही है !!
तू दिल में तो आता है समझ में नहीं आता !!
बाद मरने के मिली जन्नत ख़ुदा का शुक्र है !!
मुझको दफ़नाया रफ़ीक़ों ने गली में यार की !!
मुझ को ख़्वाहिश ही ढूँडने की न थी !!
मुझ में खोया रहा ख़ुदा मेरा !!
ख़ुदा से माँग जो कुछ माँगना है ऐ अकबर !!
यही वो दर है कि ज़िल्लत नहीं सवाल के बाद !!
वफ़ा जिस से की बेवफ़ा हो गया !!
जिसे बुत बनाया ख़ुदा हो गया !!
सुनकर ज़माने की बातें तू अपनी अदा मत बदल !!
यकीं रख अपने खुदा पर यूँ बार बार खुदा मत बदल !!
इस भरोसे पे कर रहा हूँ गुनाह !!
बख़्श देना तो तेरी फ़ितरत है !!
किताब सी शख्सियत दे ए मेरे खुदा !!
सब कुछ कह दू खामोश रहकर !!
आशिक़ी से मिलेगा ऐ ज़ाहिद !!
बंदगी से ख़ुदा नहीं मिलता !!
इसे पढ़े:- Mafi Shayari In Hindi