Islamic couple images shayari
जिंदगी आसान नहीं होती !!
इसे आसान बनाना पड़ता है !!
बर्दाश्त करके सबर करके और !!
बहुत कुछ नजर अंदाज कर के !!
तू करता वही है जो तू चाहता है !!
पर होता वही है जो अल्लाह चाहता है !!
तू वही कर जो अल्लाह चाहता है !!
फिर वो होगा जो तू चाहता है !!
इस दुनिया में कभी बिना !!
चाबी के कोई ताला नहीं बनता !!
इसलिए अल्लाह हमें बिना !!
समाधान के कोई समस्या नहीं देता !!
इंसान की इज्जत करो !!
और उससे मुहब्बत करो !!
हर इंसान के अंदर खुदा पाक की !!
कोई ना कोई सिफत मौजूद होती है !!
न आना मौत की अभी मेरा किरदार बाकि हे !!
लाया था जो अपने रब से वो उधार बाकि हे !!
दीद तो हो गई बहोत खुशियो की ग़ालिब !!
लेकिन अभी आक़ा के रोज़े का दीदार बाकि हे !!
कभी आंसू, कभी सजदे !!
कभी हाथों का उठ जाना !!
मोहब्बत ना-काम हो जाए !!
तो रब बहुत याद आता हैं !!
निकाह के पाक रिश्ते से जुड़ना हैं !!
अब तो हर पल साथ रहना हैं !!
सलामत रहे हमारा रिश्ता यूँ ही !!
अब यही दुआ करना हैं !!
या अल्लाह मुझपे !!
इतना करम फ़रमा की !!
मै तेरा ही ज़िक्र करूँ !!
तेरा शुक्र करूँ और !!
बस तेरी ही इबादत करूँ !!
अल्लाह कहता है !!
किसी को तकलीफ देकर मुझसे !!
अपनी खुशी की दुआ मत करना !!
लेकिन किसी को एक पल की ख़ुशी देते हो तो !!
अपनी तकलीफ की फ़िक्र मत करना !!
या रब सुना है की जुम्मे का दिन !!
ईद की तरह होता है !!
हर एक की दुआ कबूल होती है !!
आज तुझसे मैं मांग रहा हूँ !!
और वो भी बाकि सब को जुम्मा मुबारक !!
जब कभी आप बगैर किसी !!
वजह के ख़ुशी महसूस करो !!
तो समझ जाओ की दुनिया में !!
कोई तो ऐसा जरुर है !!
जो आपके खुश रहने की दुआ करता है !!
इसे पढ़े:- Love Story Shayari in Hindi with Images