Islamic couple shayari instagram
वो पहले सा कहीं मुझको !!
कोई मंज़र नहीं लगता !!
यहाँ लोगों को देखो अब ख़ुदा !!
का डर नहीं लगता !!
नहीं बदल सके हम खुद को !!
औरों के हिसाब से !!
एक लिबास मुझे भी दिया है !!
खुदा ने अपने हिसाब से !!
मुझे खुदा के इन्साफ पर !!
उस दिन यकीन हो गया !!
जब मैंने अमीर और गरीब !!
का एक जैसा कफ़न देखा !!
कर लेता हूँ बर्दाश्त तेरा !!
हर दर्द इसी आस के साथ !!
की खुदा नूर भी बरसाता है !!
आज़माइशों के बाद !!
खुदा का शुक्रगुजार हैं !!
जो हम को मिला दिया !!
खुदा की मर्ज़ी से हमने !!
इतना अच्छा हमसफ़र पा लिया !!
मैं माँगता रहा दुआ में !!
और तुम मिल गए ना जाने कब !!
हर दुआ करता है क़बूल जो !!
देता है वो खुदा मुझे सब !!
जो भी सीखा है !!
सब भुलाना है !!
खोज तो खुद की है !!
खुदा तो बहाना है !!
बड़ी कशमकश है ए खुदा !!
थोड़ी रहमत कर दे !!
या तो ख्वाब ना दिखा !!
या मुकम्मल कर दे !!
हैरान हूँ तेरा इबादत में !!
झुका सर देखकर !!
ऐसा भी क्या हुआ जो !!
खुदा याद आ गया !!
सलीक़ा ही नहीं शायद उसे !!
महसूस करने का !!
जो कहता है ख़ुदा है तो !!
नज़र आना ज़रूरी है !!
इसे पढ़े:- Eid Mubarak Shayari in Hindi with Images